Sky Force Trailer Reaction: 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर देख खड़े हुए फैंस के रोंगटे, 'तेरा बाप हिंदुस्तान' जैसे डायलॉग्स ने जीता लोगों का दिल

Sky Force Trailer Reaction: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर के दमदार डायलॉग्स और एक्शन फैंस के दिल जीत रहे हैं। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखने के बाद फैंस क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

Sky Force

Sky Force

Sky Force Trailer Reaction: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। अब लोग इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। बता दें इस ट्रेलर के दमदार डायलॉग्स और एक्शन फैंस के दिल जीत रहे हैं। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखने के बाद फैंस क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

वीर पहाड़िया को ढूंढने का मिशन

फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में दिखाई देने वाले हैं। वही सारा अली खान वीर की पत्नी का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर पता चला रहा कि अक्षय कुमार अपने साथी वीर पहाड़िया को ढूंढने के मिशन पर निकलते हैं। 'स्काई फोर्स' की कहानी सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले पर बेस्ड है। इस फिल्म में निम्रत कौर अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की ये फिल्म सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है। 1965 में भारतीय और पाकिस्तानी वायु सेनाएं सीधे टकराव में आ गईं थी। जहां 6 सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने पठानकोट और हलवारा में भारतीय वायु सेना के ठिकानों पर हमला किया था और जवाब में भारतीय सेना ने सरगोधा पर हमला किया। उन दिनों सरगोधा को पूरे एशिया में सबसे मज़बूत ठिकानों में से एक माना जाता था। इसके बावजूद भारतीय पायलटों ने अगले ही दिन हमला कर दिया, जिससे पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित ठिकाने को भारी नुकसान पहुंचा था। फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं। बता दें स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस से पहले यानी 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited