Somy Ali ने Salman Khan को नहीं दीं गालियां, सफाई में अदाकारा ने कहा- मेरा अकाउंट हैक...

Somy claims her instagram account was hacked: पाकिस्तानी मूल की अदाकारा सोमी अली (Somy Ali) के इंस्टाग्राम अकाउंट से सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ बहुत ही भद्दा पोस्ट किया गया था, जिसने इंटरनेट हिलाकर रख दिया। यह पोस्ट वायरल होने के बाद सोमी अली ने मीडिया को बताया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।

Somy Ali's​ serious allegations against Salman Khan

Somy claims her instagram account was hacked: पाकिस्तानी मूल की खूबसूरत अदाकारा सोमी अली के इंस्टाग्राम अकाउंट से बीते दिन सलमान खान के खिलाफ काफी सारी भद्दी-भद्दी बातें लिखी गई थीं। इस पोस्ट में सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार को लेकर भी कई सारे खुलासे किए गए थे और दावा किया गया था कि भाईजान के पिता सलीम खान अपनी पत्नी सलमा खान को प्रताड़ित करते थे और इसके बावजूद भी सलमान खान अपने पिता को अपना आइडल मानते हैं।

संबंधित खबरें

सोमी अली का ये पोस्ट वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हंगामा मच गया, जिसके बाद अदाकारा को सामने आकर सफाई जारी करनी पड़ी है। सोमी अली ने मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ इंस्टाग्राम पोस्ट में जो-जो भद्दी बातें लिखी गई थीं, वो उन्होंने नहीं बल्कि किसी हैकर ने लिखी थीं।

संबंधित खबरें

सोमी अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ भी घटिया पोस्ट नहीं किया है। मेरा आखिरी पोस्ट गणपति बप्पा के बारे में है। मुझे गणेश चतुर्थी काफी पसंद है, जिस कारण मैंने अपने पोस्ट में अपनी भावनाएं शेयर की हैं। दुखद है कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था और हैकर ने मेरे अकाउंट से भद्दी-भद्दी बातें लिखी थीं। जब ये बात मुझे पता चली तो मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदला।' सोमी अली द्वारा दी गई सफाई के बाद सलमान खान के फैंस का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ है। बताते चलें कि सोमी अली कई दफा सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी कर चुकी हैं, जिस कारण लोगों को लगा था कि अदाकारा ने भाईजान के खिलाफ पोस्ट किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed