Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- 'उसका रिलेशनशिप में एक पैटर्न है...'

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान संग रिश्ते में आना मेरे लिए सबसे बड़ा अभिशाप साबित हुआ। एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान संग उनका कैसा रिश्ता था। वो किस तरह के इंसान है।

salman khan

Salman Khan and Somy Ali Khan (credit pic: Instagram)

एक्ट्रेस और सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान (Somy Ali Khan) आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 90 के दशक में दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि सलमान की गर्लफ्रेंड बनना मेरे लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान संग उनके रिश्ते, अपने बॉलीवुड करियर, अपने एनजीओ और अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके सलमान संग उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते का को कोई फायदा मिला जैसे कि आपकी पहचान बढ़ी हो क्योंकि आज भी आपको सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड के नाम से जाना जाता है। ये भी पढ़ें-रश्मिका मंदाना संग सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं सलमान खान, सेट से लीक हुआ वीडियो

एक्ट्रेस ने कहा, ये मरे लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। मैंने अमेरिका में बहुत अच्छा काम किया और इसके बावजूद लोग मुझे सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड के रूप में जानते हैं। वो इस दिसंबर में 59 या 60 के हो जाएंगे इसके बावजूद प्लेग्राउंड और हाई स्कूल के लड़कों की तरह लोगों को बुली करते हैं। अपनी इन सिक्योरिटी की वजह से लोगों को परेशान करते हैं। वो आज भी लोगों से मुझ से बात करने को मना करता है।

सोमी ने सलमान संग रिश्ते की खोली पोल

सोमी ने खुलासा करते हुए कहा,'मैं मनीषा कोइराला से बात कर रही थी। उन्होंने कहा मुझे किसी ने बताया कि आपको कैंसर है। मैं हैरान रह गई। मैंने कहा, नहीं आप क्या कह रही हो। मैं खुद लंबे समय से आपसे बात करना चाहती थी लेकिन हम एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे। मुझे ये भी नहीं पता था कि उन्हें कैंसर हो गया था'।

सोमी ने कहा कि सलमान का एक पैटर्न है, 'सात साल की खुजली'। महिला को उनके असल रूप को समझने के लिए कम से कम सात साल चाहिए। वो कभी भी रिलेशनशिप खत्म नहीं करते हैं। हमेशा लड़की उनके साथ रिश्ता खत्म करती है। सलमान को समझने के लिए आपको साल चाहिए। सोमी ने कहा कि मेरा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, जब भी मैं भारतीय सिनेमा के बारे में सोचती हूं तो मुझे सलमान की याद आती है। इस वजह से मैं दुखी और डिप्रेशन में चली जाती हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited