Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे ये सितारे, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' पर काम चल रहा है। मेकर्स जल्द इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। अजय और संजय दत्त के अलावा फिल्म में नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म को लेकर पंकज त्रिपाठी और रवि किशन से बात चल रही है।

son of sardaar

Son Of Sardaar 2 (Credit Pic: Instagram)

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुख्य भूमिका में थे। दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू कर चुके हैं। एक्टर जल्द सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर फिल्म की शूटिंग स्कॉलैंड में करेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में अजय के साथ पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Anant-Radhika Haldi Cermony: अनंत अंबानी की हल्दी सेरमेनी में पीले कुर्ते में नजर आए Salman Khan, भाईजान के स्वैग ने जीता दिल

अजय देवगन और पंकज त्रिपाठी साथ में पहली बार काम करने वाले हैं। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म में रवि किशन भी दिखाई देंगे। रवि किशन का फिल्म में क्या रोल होगा। इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

पकंज त्रिपाठी के साथ रवि किशन भी आएंगे नजर

रवि किशन के काम को लापता लेडीज और मिशन रानीगंज में काफी पसंद किया गया। दमदार कास्ट के साथ मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। सन ऑफ सरदार रोमकॉम मूवी है। फिल्म में अजय की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। अजय और संजय की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।

वहीं, अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की औरों में कहां दम था जल्द रिलीज होगी। अजय के साथ तबू और जिम्मी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited