Son Of Sardaar 2: सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने किया रिप्लेस, अजय देवगन संग बनेगी जोड़ी?

Mrunal Thakur in Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही जानकारी के अनुसार अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को मेकर्स ने बाहर कर दिया है। फिल्म में उनकी जगह मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने ली है।

Sonakshi Sinha and Mrunal Thakur

Sonakshi Sinha and Mrunal Thakur

Mrunal Thakur in Son of Sardaar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से 'सन ऑफ सरदार' को शानदार रिव्यू मिले थे। 'सन ऑफ सरदार' की सफलता के सालों बाद अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट यानी 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। एक तरफ फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन के साथ लीड हीरोइन के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं। वहीं रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल से मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा का पत्ता काट दिया है।

बॉलीवुड से सामने आ रही जानकारी पर भरोसा किया जाए तो अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की कास्टिंग मेकर्स ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृणाल ठाकुर को अजय देवगन के अपोजिट लीड रोल में देखा जाएगा। 'सन ऑफ सरदार 2' में मृणाल ठाकुर ने सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस कर दिया है। मेकर्स को लगता है कि नई स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में फिट साबित नहीं हो रही हैं।

'सन ऑफ सरदार 2' में हुई मृणाल ठाकुर की एंट्री पर अभी तक मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की। बता दें इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मेकर्स आने वाले कुछ महीनों में ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। रिपोर्ट्स की मानें पहले पार्ट की तुलना में 'सन ऑफ सरदार 2' में हटकर एक्शन सीन्स और भरपूर कॉमेडी होगी। बता दें फिल्म में बतौर विलेन के रोल के लिए सनी देओल भी नजर आ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited