55 साल की उम्र में इस हसीना संग 'सन ऑफ सरदार 2' में रोमांस करेंगे अजय देवगन, रिलीज डेट से उठा पर्दा

Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार अपने दूसरे भाग के साथ जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है। अब हाल ही में फिल्म को अपनी रिलीज डेट मिली जिसके कारण फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए की फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

Son Of Sardaar 2 Release Date Out

Son Of Sardaar 2 Release Date: साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। अजय देवगन स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मानो आंधी लाई थी। अब कई सालों से फैंस इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं जिसको लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती है। हालांकि अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुन फैंस काफी खुश होने वाले हैं। फिल्म को आखिरकार अपनी रिलीज डेट मिल गई है। फिल्म कब और किस साल बड़े परदे पर दस्तक देगी जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) की इन दिनों शूटिंग चल रही है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ इस बार मृणाल ठाकुर रोमांस करती हुई नजर आएंगी। इन सब के बीच फिल्म को अपनी रिलीज डेट मिल गई है। इसी साल जुलाई 25 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खबर मिलते ही फैंस मानों खुशी से झूम उठे हैं और फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। फिल्म में अजय और मृणाल के साथ-साथ चंकी पांडे, रवि किशन, विंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं।

करीब-करीब 14 साल बाद फिल्म का सीक्वल देखने को मिलेगा। ये देखना भी दिलचस्प होने वाला है कि पिछले बार की तरह क्या अजय फिल्म से दिल जीत पाएंगे या नहीं। जानकारी के लिए बता दें फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है। पार्ट वन में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई थी। अजय और सोनाक्षी की जोड़ी ने बड़े परदे पर दुनिया भर में 161 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था।

End Of Feed