Son of Sardaar 2: अक्टूबर से पंजाब में अजय देवगन संग शूटिंग शुरू करेंगे संजय दत्त, निर्माताओं ने भी कसी कमर
Ajay Devgn and Sanjay Dutt's Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो ताजा जानकारी सामने निकलकर आई है उसके मुताबिक इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) की शूटिंग को संजय दत्त (Sanjay Dutt) इसी अक्टूबर से शुरू करेंगे।
Ajay Devgn and Sanjay Dutt's Son of Sardaar 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू करने का वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होते ही फैन्स के बीच 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर बेताबी बढ़ गई है। कुछ समय पहले ऐसी ही खबरें आई थी कि संजय दत्त को यूके का वीजा ना मिलने पर मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक संजय दत्त (Sanjay Dutt) आने वाले अक्टूबर से अजय देवगन के साथ फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) की शूटिंग शुरू करेंगे।
'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे संजय दत्त
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त इस साल अक्टूबर के महीने से अजय देवगन को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के शूटिंग सेट पर ज्वाइन करेंगे। फैन्स भी इस सीक्वल में संजय दत्त को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म में संजय दत्त को वसूली भाई जैसे किरदार में देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर 'सन ऑफ सरदार 2' में रवि किशन भी दिखाई देंगे। फिल्म में बिहार और पंजाबी डॉन के बीच गैंग वॉर को दिखाया जाएगा। फिल्म में विजय राज और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस के तौर पर मेकर्स ने मृणाल ठाकुर को कास्ट किया है। फिल्म की शोतिंग मुंबई और नार्थ इंडियन सिटीज के साथ-साथ स्कॉटलैंड में भी की जाएगी। मेकर्स ने फिल्म की सही रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की है लेकिन इसे अगले साल 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में पेश कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited