इंडस्ट्री में आने से पहले ऐसी थी ऐश्वर्या राय बच्चन, सोना महापात्रा ने बताया कैसे बदल गई मिस वर्ल्ड
Sona Mohapatra talk about Aishwarya Rai Bachchan: एक इंटरव्यू में सोना महापात्रा ने इसपर चर्चा की कि कैसे एक्ट्रेस इंडस्ट्री में आने के बाद अपना स्वभाव बदल लेती हैं। सिंगर ने बताया कि इंडस्ट्री में आने से पहले ऐश्वर्या कुछ और थी और इंडस्ट्री में जाने के बाद वह बदल गई।
Sona Mohapatra talk about Aishwarya Rai Bachchan
Sona Mohapatra talk about Aishwarya Rai Bachchan: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) हिन्दी सिनेमा की वो एक्ट्रेस है जिसे हर तरह से परफेक्ट कहा जाता है। चाहे बात हो ब्यूटी की एक्टिंग की या उनके शार्प माइंड की हर कोई उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटता। लेकिन, सिंगर सोना महापात्रा ने बताया कि इंडस्ट्री में आने से पहले ऐश्वर्या कुछ और थी और इंडस्ट्री में जाने के बाद वह बदल गई। उन्होंने ऐश्वर्या राय के करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की और बताया कैसे वह उनके साथ पढ़ती थी।
सोना मोहपात्रा ने सुनाया ऐश्वर्या राय से जुड़ा किस्सा
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में सोना महापात्रा ( Sona Mohapatra) ने इसपर चर्चा की कि कैसे एक्ट्रेस इंडस्ट्री में आने के बाद अपना स्वभाव बदल लेती हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन का उदाहरण दिया और खुलासा किया कि वह पहली बार अभिनेत्री से तब मिलीं जब वह रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में आर्किटेक्चर पढ़ रही थीं। उस समय गायिका ने जब ऐश्वर्या को देखा तो वह बेहद सुंदर, बुद्धिमान और बोल्ड थी। हालाँकि, उन्हें लगा कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने और लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय करने से बाद के वर्षों में उनके व्यक्तित्व में बदलाव आया।
फिल्म इंडस्ट्री में पसंद नहीं की जाती ज्यादा स्मार्ट एक्ट्रेस
उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या तब आर्किटेक्चर पढ़ रही थीं, वह मुझसे बड़ी है... वह बहुत खूबसूरत दिखती थी, वह बहुत स्मार्ट थी, बहुत अच्छी तरह से बोलती थी, सबसे ऊपर, वह जो थी वैसी ही बनी रही। हालांकि, बाद में, जब मोहपात्रा ने ऐश्वर्या इंडस्ट्री में आने के बाद इंटरव्यू में देखा, तो उन्हें आश्चर्य हुआ कि वह वह लड़की नहीं थी जिसे वह जानती थी। उन्होंने कहा कि शायद फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें कम बोलने और ज्यादा स्मार्ट नहीं दिखने के लिए मजबूर किया होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited