शादी से पहले ही ऐसे छुट्टियों के मजे लेते थे Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal, वीडियो शेयर कर बोले, 'अब हम दिखा सकते..'

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Vacation Video: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अब अपने सोशल मीडिया हैडंल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक साथ छुट्टियां मनाते दिख रहे हैं। हालांकि दोनों का यह वीडियो नया नहीं है, बल्कि शादी से पहले का है। जिसके बारे में उन दोनों ने ही बताया है।

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Pre Wedding Vacation

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Vacation Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने शादी के बाद अब अपनी प्यारी कपल फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया है। कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी जहीर और सोनाक्षी अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना ही पसंद करते थे। पर अब वह फेज खत्म हो गया है और दोनों ही अपने क्यूट मूमेंट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। सोनाक्षी और जहीर की शादी को अब कुछ वक्त हो गया है। अपनी सिविल मैरिज के बाद सोनाक्षी और जहीर ने कई पब्लिक अपीयरेंस में फैंस का दिल जीत लिया है। अब आज इस बॉलीवुड कपल ने अपनी वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी शादी से भी पहले की हैं। यहां इन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढे़- Sunny Deol ने बर्फीले पहाड़ों में लिया जलेबी का स्वाद, पापा धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर संग यूं बिताया क्वालिटी टाइम

सोनाक्षी और जहीर ने शेयर की ये प्यारी तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने अपनी इजिप्ट वेकेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो उनके डेटिंग फेज का है। इस वीडियो में दोनों पिरामिट के ऊपर पैरामोटरिंग करते दिख रहे हैं। दोनों का यह वीडियो एडवेंचर से भरा हुआ है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

वीडियो में दोनों एक दूसरे का हाथ थामें, इस एडवेंचर के लिए खुद को तैयार करने की कोशिश में लगे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, 'पिरामिड देखने का सबसे अच्छा तरीका उनके ऊपर से उड़ना है...थ्रोबैक टू इजिप्ट! सभी मजेदार चीजें अब हम अरकाइव से बाहर निकाल सकते हैं... शादीशुदा होने के फायदे।' सोशल मीडिया पर अब सोनाक्षी और जहीर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

End Of Feed