Sonakshi Sinha की परवरिश पर Mukesh Khanna ने उठाए सवाल, आगबबूला होकर एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna: बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक किस्सा याद करते हुए तंज कसा है, जब वो क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में संजीवनी बूटी कौन लाया था, इसका जवाब नहीं दे पाई थीं। इस बयान के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Mukesh Khanna and Sonakshi Sinha

Mukesh Khanna and Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna for THIS Reason: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इस बार मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर निशाना साधा है। मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के एपिसोड को याद किया, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा से 'रामायण' को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब एक्ट्रेस नहीं दे पाई थीं। उस एपिसोड में सवाल था कि लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी कौन लाया था। इस सवाल का जवाब सोनाक्षी सिन्हा को पता नहीं था। अब मुकेश खन्ना ने उस किस्से को याद करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को इन चीजों का ज्ञान नहीं दिया। मुकेश खन्ना के इस कमेंट पर अब सोनाक्षी सिन्हा ने आगबबूला होते हुए 'शक्तिमान' अभिनेता को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया मुंहतोड़ जवाब

शत्रुघ्न सिन्हा और परवरिश को लेकर तंज कसे जाने पर सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को लताड़ लगाते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'मैंने अभी आपका बयान पढ़ा, जिसमें आप कह रहे हैं कि 'रामायण' को लेकर सही जवाब ना देना मेरी नहीं मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती है। मैं आपको याद दिला दूं उस दौरान दो औरतें हॉट सीट पर थीं, जिन्हें इस सवाल का जवाब पता नहीं था लेकिन आपने मेरे ही नाम का मुद्दा उठाया।'

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे लिखा, 'हां मुझे इस सवाल का जवाब पता नहीं था कि संजीवनी बूटी कौन लेकर आया था। यह किसी भी इंसान के साथ हो सकता है। लेकिन आप खुद भी भगवान राम की एक सीख को भूल गए, जिसमें उन्होंने उन्होंने कहा था कि माफ करो और भूल जाओ। अगर वो कैकेयी को माफ कर सकते हैं और रावण से युद्ध होने के बाद उन्हें भी माफ कर सकते हैं तो इन चीजों की तुलना मुझसे करना ठीक नहीं है। इस छोटी सी बात को आप नजरंदाज नहीं कर सकते। ऐसा बिलकुल भी नहीं कि मुझे आपकी माफी जी जरुरत है।'

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर आने वाले समय में आपने कभी भी मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा की परवरिश पर सवाल उठाया तो आपको इसका जवाब मिलेगा। सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी कहा कि यह मेरे पिता की ही परवरिश है जो मैंने आपके ठीक तरह से बात की है। कई लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा की इस बयान पर उनका सपोर्ट भी किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited