शादी से पहले Sonakshi Sinha ने खरीदा नया अपार्टमेंट, कीमत जानकार खुली रह जाएंगी आंखें

Sonakshi Sinha Buys New Apartment: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपनी कमाई से मुंबई के बांद्रा में स्थित एक बिल्डिंग में सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कीमत जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha Buys New Apartment: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस एक बार चर्चा में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में मुंबई में एक नया सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा का ये लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा इलाके में है। बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़ रुपये हैं। ये अपार्टमेंट केसी रोड पर बांद्रा रिक्लेमेशन के पास स्थित एक्सक्लूसिव 81 ऑरेट टावर की 26वीं मंजिल पर है और यह 2,430 वर्ग फुट में फैला हुआ है। फैन्स ने सोनाक्षी सिन्हा को बधाई देना शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें

Zapkey.com के अनुसार सोनाक्षी ने 29 अगस्त को डील फाइनल की थी। इस अपार्टमेंट के रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने 55 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी थी। इस टावर के अंदर यह उनकी दूसरी प्रॉपर्टी है। उन्होंने इससे पहले मार्च 2020 में सीधे डेवलपर्स पिरामिड डेवलपर्स और अल्ट्रा लाइफस्पेस से 14 करोड़ रुपये में 16वीं मंजिल पर 4,632 वर्ग फुट में फैला अपार्टमेंट खरीदा था।

संबंधित खबरें

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हीरामंडी' में दिखाई देंगी। इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी कर ली गई है और इसे मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया है। इसके अलावा सोनाक्षी के पास हॉरर कॉमेडी 'ककुडा' भी है। इस फिल्म में उन्हें अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर के साथ देखा जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed