पटाखों के साथ नए साल का स्वागत करती सोनाक्षी सिन्हा की लग गई क्लास, लोग बोले 'दीवाली पर ही पॉल्यूशन...'
अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ नए साल का स्वागत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा के पीछे पटाखेबाजी होती दिख रही है, जिस कारण लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सोनाक्षी को सारा ज्ञान दीवाली के वक्त ही याद आता है।
Sonakshi Sinha trolled for enjoying new year 2025 with crackers
- पति के साथ न्यूईयर 2025 सेलीब्रेट करती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
- नए साल पर सोनाक्षी ने पटाखेबाजी को किया एन्जॉय
- लोगों ने पटाखेबाजी एन्जॉय करती सोनाक्षी की लगा दी क्लास
अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा साल 2025 के पहले दिन ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई। सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो के जरिए लोगों को न्यूईयर 2025 सेलीब्रेशन की झलक दिखाई और बताया कि वो नए साल का स्वागत पति जहीर इकबाल के साथ कर रही हैं। इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा नए साल की पटाखेबाजी को देखकर काफी खुश होती दिख रही हैं, जो बात उनके फैंस नहीं पचा पा रहे हैं। असल में सोनाक्षी सिन्हा दीवाली के वक्त अक्सर लोगों को पटाखों से दूर रहने के लिए कहती हैं लेकिन नए साल पर वो खुद पटाखेबाजी एन्जॉय करती दिख रही हैं। फैंस सोनाक्षी सिन्हा से लगातार पूछ रहे हैं कि क्या पटाखे सिर्फ दीवाली पर ही पॉल्यूशन करते हैं?
पटाखेबाजी का लुत्फ उठाने की वजह से ट्रोलिंग की शिकार हुईं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Gets Trolled) नए साल का स्वागत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूईयर सेलीब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें पटाखेबाजी होती नजर आ रही है। लोग सोनाक्षी की ये वीडियो देखकर नाराज हो चले हैं और उनका कहना है कि अदाकारा दीवाली आते ही ज्ञान देने लगती हैं लेकिन वैसे पटाखेबाजी पर कुछ नहीं कहती हैं।
एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'क्या मैडम... सिर्फ भारत के पटाखे ही पॉल्यूशन करते हैं... विदेशों के पटाखों में एयर प्यूरिफायर लगा हुआ होता है?' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'दीवाली पर इनके पास बहुत ज्ञान आ जाता है लेकिन नए साल पर उनके दिमाग के पट बंद हो जाते हैं।' लोग लगातार सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना साध रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्हें सामाजिक मुद्दों परन हीं बोलना चाहिए क्योंकि वो खुद अपनी ही बातों को फॉलो नहीं कर पाती हैं। वैसे आपका सोनाक्षी सिन्हा की ट्रोलिंग पर क्या सोचना है, हमें कमें में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Sky Force Poster: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का मोशन पोस्टर जारी, धांसू ट्रेलर कल होगा रिलीज
Game Changer: निर्देशक शंकर के साथ काम करने को लेकर राम चरण ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये सपने के सच होने जैसा...'
Anupamaa से पत्ता कटने की खबर पर रुपाली गांगुली ने लगाया विराम, बोलीं- अंत तक यहां रहूंगी
Yeh Jawaani Hai Deewani: बड़े पर्दे पर दोबारा धमाल कर रहे हैं नैना और बनी, फैंस हुए दीवाने
Bhoot Bangla: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की भूत बंगला की शूटिंग हुई शुरू, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited