Sonakshi -Zaheer की शादी से खफा है सिन्हा खानदान ! भाई लव ने भी किया अनफॉलो

Sonakshi -Zaheer Wedding : सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैल रही हैं कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा और उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं है। जैसा कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि आजकल बच्चे माँ-बाप को पहले कहां बताते हैं.

Sonakshi -Zaheer Wedding

Sonakshi -Zaheer Wedding : इन दिनों एंटरटेनमेंट की गलियों में बस एक ही चर्चा तेज है वो है सोनाक्षी सिन्हा( Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल ( Zaheer Iqbal) की शादी। इसी महीने की 23 जून को होने जा रही है। सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम बीएफ जहीर इकबाल से शादी कर रही है। वहीं शादी की खबरों के बीच एक चर्चा और तेज है वो है क्या सोनाक्षी का परिवार इस शादी से खुश है। इन खबरों को हवा देते हुए सोशल मीडिया पर एक बात खूब वायरल हो रही है वो यह है कि सोनाक्षी के भाई और उनकी मां ने सोना को इंस्टाग्राम से हटा दिया है।

सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैल रही हैं कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा और उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं है। जैसा कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि आजकल बच्चे माँ-बाप को पहले कहां बताते हैं, अगर सोनाक्षी हमें शादी में बुलाएगी तो हम जरूर जाएंगे। इस बात ने फैंस के दिलों में हलचल कर दी थी और हर कोई सुनकर हैरान हुआ था। वहीं अब सोना के भाई लव ने उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि वह उसे पहले भी फॉलो करते थे या नहीं। इस फॉलो अनफॉलो की बात ने सबको ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि परिवार वाले सोनाक्षी से नाराज हैं।

माँ ने भी किया अनफॉलो

इसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा की माँ पूनम सिन्हा की प्रोफाइल देखी गई तब उसमें भी वह सोनाक्षी को फॉलो नहीं कर रही थी। बताते चले कि हाल ही में लव सिन्हा ने थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “समय के साथ समस्या यह है कि हमारे पास कभी भी समय की कमी नहीं होती। #यादें

End Of Feed