Sonakshi-Zaheer Wedding: जहीर को सोनाक्षी का हाथ चूमते देख आलिया भट्ट के मुंह से निकला 'AWWww...', बधाई देते हुए बोली 'तुम दोनों प्यार में डूबे...'

Alia Bhatt wishes Sonakshi-Zaheer: इस जोड़े को उनके दोस्तों, फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारों से भी प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। हाल ही में आलिया भट्ट ने सोनाक्षी को बधाई देते हुए सोना का अपनी टीम में स्वागत किया है।

Alia Bhatt wishes Sonakshi-Zaheer

Alia Bhatt wishes Sonakshi-Zaheer

Alia Bhatt wishes Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल( Zaheer Iqbal) की शादी से बॉलीवुड गलियारों में चहल-पहल बढ़ी हुई है। कल रविवार को धूम-धाम से हुई शादी की हर जगह चर्चा हो रही है। जैसे ही अभिनेत्री ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं, वैसे ही यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस जोड़े को उनके दोस्तों, फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारों से भी प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। हाल ही में आलिया भट्ट ने सोनाक्षी को बधाई देते हुए सोना का अपनी टीम में स्वागत किया है।

आलिया भट्ट( Alia Bhatt) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "बधाई हो! सोना और जहीर! आप दोनों प्यार और खुशी से भरे हुए लग रहे हैं। बहुत-बहुत खुशी और क्लब में आपका स्वागत है।" उन्होंने तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर को भी टैग किया।

सोनाक्षी सिन्हा( Sonakshi Sinha) ने शादी के बाद जहीर इकबाल( Zaheer Iqbal) के साथ पहली बार एक खूबसूरत पारंपरिक लाल रेशमी साड़ी में नजर आईं। उन्होंने एक आकर्षक हरे और सुनहरे रंग का हार, मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स और लाल चूड़ियां पहनीं। उनके बालों के बन के चारों ओर चमेली की माला बंधी हुई थी। विंग्ड आईलाइनर और ब्लश पिंक लिप कलर लगाए सोनाक्षी अपने खास दिन पर खुशी से झूम उठीं। उन्होंने सिंदूर भी लगाया और जहीर को गले लगाते हुए तस्वीरें साझा की। दूल्हे ने सफेद कुर्ता और जैकेट पहनकर अपने लुक को पूरा किया। वे शादी के रिसेप्शन में पति-पत्नी के रूप में खुशी-खुशी पोज देते नजर आए।इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited