Sonakshi-Zaheer Wedding: लव-कुश ने खुलेआम किया बहन सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ जंग का ऐलान? शादी के दिन नहीं देने पहुंचे आशीर्वाद
Luv-Kush not Attend Sonakshi-Zaheer Wedding: शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। पार्टी में फैंस को एक चीज की कमी नजर आई वो थी सोनाक्षी के दोनों भाई। वे न तो किसी फंक्शन में नजर आए और न ही उनकी तरफ से कोई खबर सामने आई है।

Luv-Kush not Attend Sonakshi-Zaheer Wedding
Luv-Kush not Attend Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल ( Zaheer Iqbal) हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। कपल ने रविवार को कानूनी तौर पर शादी कर ली जिसमें सभी परिवार वाले साथ नजर आए। शादी करने के बाद सोना और जहीर ने एक ग्रैंड पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर दोस्त रिश्तेदार सब नजर आए। शादी की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। पार्टी में फैंस को एक चीज की कमी नजर आई वो थे सोनाक्षी के दोनों भाई।
सोनाक्षी सिन्हा के दोनों भाई लव ( Luv Sinha) और कुश( Kush Sinha) न तो किसी फंक्शन में नजर आए और न ही उनके साथ सोनाक्षी की कोई तस्वीर दिखाई दी। हल्दी से लेकर शादी की रिसेप्शन तक सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ पूरा सिन्हा परिवार दिखाई दिया, लेकिन लव और कुश में से कोई भी वहां नजर नहीं आया। हालांकि दोनों भाई अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लव सिन्हा ने तो हाल ही में एक पोस्ट भी साझा की है जिसमें बारिश और बादल नजर आ रहे हैं। फैंस उनसे पोस्ट में सवाल भी पूछ रहे हैं कि आप शादी में क्यों नहीं आए।
हालांकि अभी इस बार से पर्दा नहीं हटा है कि शादी में न आने की क्या वजह है, लेकिन आपको बता दें कि जब सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें सामने आई थी तब उनके भाई लव से इस बारे में सवाल किया गया था। लव सिन्हा ने ऐसा जवाब दिया था जिसे सुनकर फैंस को लगा था कि वह अपनी बहन की इस शादी से नाराज हैं। अब वह सच में नाराज हैं या नहीं यह बात तो खुद सोनाक्षी सिन्हा का परिवार बता सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited