Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal wedding: सोनाक्षी-जहीर की शादी की तैयारियां हुईं शुरू, इस दिन होगी हल्दी सेरेमनी, फाइनल हुई तारीख

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी करने वाली हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक शादी के ठीक ३ दिन पहले यानी 20 जून को कपल ने हल्दी सेरेमनी करने का फैसला किया है। इस फंक्शन में केवल 50 लोग ही शामिल होंगे।

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal wedding: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी के दिन नजदीक आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के हल्दी फंक्शन की तारीख तय हो गई है। फैन्स भी जानने के लिए बेताब हैं कि सोनाक्षी और जहीर कब हल्दी सेरेमनी करने जा रहे हैं।

एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इकबाल करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ हल्दी फंक्शन होस्ट करने की प्लानिंग में हैं। रिपोर्ट्स बताती है कि कपल इस फंक्शन को एकदम प्राइवेट रखना चाहते है। सुनने में आ रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के हल्दी फंक्शन में केवल 50 मेहमान ही शामिल होंगे। ये फंक्शन 20 जून को होने वाला है।

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि हल्दी सेरेमनी सोनाक्षी सिन्हा के बांद्रा स्थित घर पर होगी, जिसे उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने पेरेंट्स का घर छोड़ने के बाद खरीदा था। इस फंक्शन में केवल करीबी दोस्त और फैमिली के लोग ही शामिल होंगे। 50 से भी कम लोग होने की वजह से ही सोनाक्षी का घर इस फंक्शन के लिए चुना गया था। रिपोर्ट्स में यह भी मेंशन किया गया है कि शादी के फंक्शन में केवल लिमिटेड लोग ही शामिल होंगे। शादी के बाद यह कपल बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट करेंगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited