Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal Wedding : 'मल्लिकाजान' ने सोनाक्षी पर लुटाया प्यार, शादी पर भेजा स्पेशल गिफ्ट

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हो रहे हैं। कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए फैंस से लेकर दोस्त तक ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी के लिए स्पेशल गिफ्ट भेजा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding (credit Pic: Instagram)

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है। कपल की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। शादी की तैयारियों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मनीषा कोइराला उर्फ मल्लिकाजान ने सोनाक्षी से खास दिन को स्पेशल बना दिया है। उन्होंने एक्ट्रेस के लिए खास गिफ्ट भेजा है। इस गिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैपराजी अकाउंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स गिफ्ट के साथ फूलों का गुलदस्ता लिए हुए नजर आ रहा है।

सोनाक्षी के लिए मल्लिकाजान ने भेजा स्पेशल गिफ्ट

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं इन गिफ्ट पैकेट के अंदर क्या हो सकता है। इससे पहले एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट का वीडियो सामने आया था। वीडियो में अलग-अलग कलर के वेडिंग आउटफिट्स नजर आ रहे हैं। शादी से पहले एक्ट्रेस के घर रामायण में पूजा रखी गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

End Of Feed