सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए Sonakshi- Zaheer, क्या ट्रोलर्स के डर से एक्ट्रेस ने बंद किया कमेंट बॉक्स

Sonakshi Sinha - Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा -हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। कपल ने परिवार और दोस्तों के बीच में शादी की। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की वजह से फोटो का कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है।

sonakshi

Sonakshi Sinha - Zaheer Iqbal (credit Pic: Instagram)

Sonakshi Sinha - Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्ट्रेस ने जहीर से रजिस्टर मैरिज की। कपल की शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज के बाद अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी के खास दिन पर ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मिनमल मेकअप किया है। सोनाक्षी के साथ जहीर भी ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में हैंडसम लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal Wedding: एक-दूसरे के हुए सोनाक्षी- जहीर, रजिस्टर्ड मैरिज की पहली फोटो आईं सामने

एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए प्यारा सा नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा कि आज यानी 23 जून 2017 को हम एक-दूसरे से पहली बार मिला था और 7 साल बाद हम परिवार और भगवान के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

क्या ट्रोलर्स की वजह से एक्ट्रेस ने बंद किया कमेंट बॉक्स

एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटो का कमेंट बॉक्स कर दिया है। एक्ट्रेस की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि कपल ने ऐसा ट्रोलर्स के डर की वजह से किया है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि अच्छा है शादी के खास मौके पर निगेटिव नहीं होगी। कपल की शादी में अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, आयुशष शर्मा, समेत कई सितारे नजर आए। शादी के बाद कपल ने बैस्टिन में ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन पार्टी रखी हैं। रिस्पेशन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल होंगे। इस ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited