Sonakshi-Zaheer Wedding: ननद वासी के गले लगते ही फूट-फूटकर रोने लगीं सोनाक्षी सिन्हा, भाई जहीर इकबाल की भी उतारी नजर

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को मुंबई में एक निजी समारोह में अपने लंबे समय के प्रेमी जहीर इकबाल से शादी कर ली है। अब एक वीडियो सामने आ रहा है जहां सोनाक्षी अपनी ननद के गले लग फूट-फूट कर रोने लगती है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Sonakshi-Zaheer Wedding

Sonakshi-Zaheer Wedding: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने कई सालों तक अपने रिश्ते को छुपाए रखने के बाद रविवार 23 जून को परिवार की मौजूदगी के बीच एक-दूसरे से शादी कर ली है। इस जोड़े ने सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर पर एक रजिस्टर्ड मैरिज की, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। वहीं शादी के बाद इस न्यूली मैरिड कपल ने शाम को, बस्तियन में एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जहां दोनों को आशीर्वाद देने कई बॉलीवूड स्टार्स पहुंचे थे। इसी रिसेप्शन पार्टी से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब एक वीडियो सामने आ रहा है जहां सोनाक्षी अपनी ननद के गले लग फूट-फूट कर रोने लगती है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

सोशल मीडिया पर न्यूली मैरिड कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी और जहीर दोनों सोफे पर बैठे हुए हैं। ज़हीर की करीबी जन्नत वासी लोखंडवाला द्वारा उन्हें माला पहनाए जाने पर सोनाक्षी अपने आंसू पोंछती नज़र आईं। वीडियो शेयर करते हुए जन्नत ने लिखा, "मेरे भाई की शादी हो गई है। बधाई हो पा और सोना। मैं आपके लिए बहुत खुश हूँ।"

बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर ने मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में एक भव्य शादी का रिसेप्शन आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियाँ शामिल हुईं। सोनाक्षी लाल साड़ी पहने और सिंदूर लगाए हुए नज़र आईं। रविवार को समारोह से पहले, इस जोड़े ने 20 जून को दोस्तों और परिवार के लिए एक निजी मेहंदी पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में सोनाक्षी के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी शामिल हुए थे।

End Of Feed