राणा दग्गूबाती की माफी के बाद अब सोनम कपूर ने दिखाई तड़ी, करारा जवाब देते हुए बोलीं- छोटी सोच हमेशा...

Sonam Kapoor Epic Reply To Rana Daggubati: बॉलीवुड की मशहूर एक्टर सोनम कपूर हाल ही में राणा दग्गूबाती के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, राणा डग्गूबाती ने 'द जोया फैक्टर' से जुड़ा एक वाक्या साझा किया था, जिसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी। लेकिन अब सोनम ने इस मामले पर एक्टर को जवाब दिया है।

rocky aur rani kii prem kahaani (1)

Sonam Kapoor Epic Reply To Rana Daggubati: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राणा डग्गूबाती हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, राणा दग्गूबाती ने बिना नाम लिये सोनम कपूर पर निशाना साधा था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने कमेंट के लिए माफी भी मांगी। लेकिन अब इस मामले पर सोनम कपूर का रिएक्शन आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राणा डग्गूबाती की बातों का करारा जवाब दिया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Devara: 'भैरा' बनकर पर्दे पर आतंक मचाएंगे सैफ अली खान, बर्थडे पर रिलीज हुआ एक्टर का लुक

संबंधित खबरें

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वाक्य साझा किया, जिसमें लिखा था, "छोटी सोच के लोग लोगों के बारे में चर्चा करते हैं। औसत दिमाग वाले घटना की चर्चा करते हैं और अच्छे दिमाग वाले लोग सुझाव पर चर्चा करते हैं।" सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तंज कसते हुए लिखा, "छोटी सी बात, जो मैं चाहती हूं कि कुछ लोग जानें। खासकर लोगों के बारे में चर्चा करते हुए।" बता दें कि राणा दग्गूबाती ने बीते दिन ही अपने कमेंट के लिए माफी मांगी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed