Sonam Kapoor ने देवर जी को ऐसे किया विश, प्यारी सी तस्वीर शेयर कर बताया सबसे बेस्ट

Sonam Kapoor Wishes Brother-IN-Law : सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देवर अनंत आहूजा( Ananat Ahuja) को जन्मदिन की बधाई दी है। जन्मदिन विश करते हुए सोनम ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं

Sonam Kapoor Wishes Brother-in-law

Sonam Kapoor Wishes Brother-IN-Law : बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर( Sonam Kapoor) अपने स्टाइलिश अवतार से छाई रहती हैं। फिल्मों से दूर वह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। अपने लाडले बेटे के साथ सोनम कपूर अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं। आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने देवर अनंत आहूजा( Ananat Ahuja) को जन्मदिन की बधाई दी है। जन्मदिन विश करते हुए सोनम ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं

सोनम कपूर आज अपने देवर अनंत आहूजा का जन्मदिन मना रही है । अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हंडेल पर एक्ट्रेस ने वायु और अनंत की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में सोनम का बेटा वायु अपने चाचू की गोद में बैठा हुआ है, वह हाथ में एक किताब लिए हुए है। सोनम कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'सबसे अच्छे देवर जी को हैप्पी बर्थडे.. लव यू मुझे उम्मीद है कि वायु आपकी जिज्ञासा, दयालुता और सहानुभूति से सीखेगी।

इस फोटो पर उनके पति आनंद आहूजा( Aanandd Ahuja) ने भी कॉमेंट किया है और हार्ट इमोजी के साथ लाइक किया है। इसी के साथ सोनम के फैंस भी इस फोटो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। वाकई अपने चाचू के साथ वायु की ये फोटो फैंस को पसंद आ रही है।

End Of Feed