आलिया-रणबीर की बेटी को सोनी राजदान ने बताया कुदरत का करिश्मा, नानी मां की खुशी का नहीं कोई ठिकाना!

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Daughter, Soni Razdan Reaction: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही खूब सुर्खियों में हैं। अब बेटी के जन्म के बाद आलिया की मां सोनी राजदान का रिएक्शन सामने आया है। सोनी ने आलिया की बेटी को कुदरत की देन बताया है।

Soni Razdan and Alia Bhatt

Soni Razdan and Alia Bhatt

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आलिया की बेटी पर सोनी राजदान का रिएक्शन आया सामने।
  • सोनी ने आलिया की बेटी को बताया कुदरत की देन।
  • सोनी ने बेटी के जन्म के बाद आलिया को टिप्स भी दिए हैं।

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Daughter: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया है। आलिया की बेटी के जन्म के बाद से ही दुनिया भर के फैंस और बॉलीवुड स्टार बधाई दे रहे हैं। इस बीच अब नानी मां! यानी आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का भी रिएक्शन सामने आ गया है। आलिया भट्ट की बेटी की खबर सुनने के बाद से ही उनकी मां सोनी राजदान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सोनी ने अपनी नातिन यानी आलिया की बेटी को कुदरत का करिश्मा भी बताया है।

‘हम शुक्रगुजार हैं कि सब अच्छे से हुआ’

आलिया की बेटी के बारे में बात करते हुए उनकी मां ने बताया, ‘एक मां हूं मैं और उसके नाते मैंने उसे काफी टिप्स दिए हैं, लेकिन आखिर मैं उसे खुद ही सब कुछ सीखना होगा। हमारे लिए आलिया-रणबीर की बेटी कुदरत की देन हैं। हम सब यहीं चाहते थे कि सब अच्छे से हो जाए। मां हेल्दी है बच्ची हेल्दी हैं। इस सब के लिए हम काफी शुक्रगुजार हैं।’ जब सोनी मीडिया से बात कर रही थी तो उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी भी, साफ जाहिर हो रहा था कि दोबारा नानी बनकर सोनी राजदान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

पापा रणबीर कपूर काम पर लौटे

आज आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी के साथ हॉस्पिटल से घर वापस आ गए हैं। जिसके साथ ही रणबीर कपूर भी अपने काम पर वापस लौट गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता और नए डैड को आज एक शूट लोकेशन पर, एक नीले रंग के ट्रैक सूट में देखा गया था। अभिनेता को काम पर वापस लौटते हुए लोगों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है।

बता दें कि रणबीर और आलिया के लिए यह साल काफी लाजवाब रहा है। पहले दोनों कपल शादी के बंधन में बंध गए। फिर कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस सक्सेस ने भी खुशी में चार चांद लगा दिए। हालांकि अब जो मां-बाप बनने की खुशी दोनों को मिली है उससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited