आलिया-रणबीर की बेटी को सोनी राजदान ने बताया कुदरत का करिश्मा, नानी मां की खुशी का नहीं कोई ठिकाना!

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Daughter, Soni Razdan Reaction: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही खूब सुर्खियों में हैं। अब बेटी के जन्म के बाद आलिया की मां सोनी राजदान का रिएक्शन सामने आया है। सोनी ने आलिया की बेटी को कुदरत की देन बताया है।

Soni Razdan and Alia Bhatt

मुख्य बातें
  • आलिया की बेटी पर सोनी राजदान का रिएक्शन आया सामने।
  • सोनी ने आलिया की बेटी को बताया कुदरत की देन।
  • सोनी ने बेटी के जन्म के बाद आलिया को टिप्स भी दिए हैं।

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Daughter: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया है। आलिया की बेटी के जन्म के बाद से ही दुनिया भर के फैंस और बॉलीवुड स्टार बधाई दे रहे हैं। इस बीच अब नानी मां! यानी आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का भी रिएक्शन सामने आ गया है। आलिया भट्ट की बेटी की खबर सुनने के बाद से ही उनकी मां सोनी राजदान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सोनी ने अपनी नातिन यानी आलिया की बेटी को कुदरत का करिश्मा भी बताया है।

संबंधित खबरें

‘हम शुक्रगुजार हैं कि सब अच्छे से हुआ’

संबंधित खबरें

आलिया की बेटी के बारे में बात करते हुए उनकी मां ने बताया, ‘एक मां हूं मैं और उसके नाते मैंने उसे काफी टिप्स दिए हैं, लेकिन आखिर मैं उसे खुद ही सब कुछ सीखना होगा। हमारे लिए आलिया-रणबीर की बेटी कुदरत की देन हैं। हम सब यहीं चाहते थे कि सब अच्छे से हो जाए। मां हेल्दी है बच्ची हेल्दी हैं। इस सब के लिए हम काफी शुक्रगुजार हैं।’ जब सोनी मीडिया से बात कर रही थी तो उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी भी, साफ जाहिर हो रहा था कि दोबारा नानी बनकर सोनी राजदान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed