Sonnalli Seygall Wedding: प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस ने रचाई शादी, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष संग लिए सात-फेरे

Sonnalli Seygall Wedding: प्यार का पंचनामा फेम' एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष से सीक्रेट सेरेमनी में शादी करने वाली हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज और वीडियो धमाल मचा रही हैं। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।

Sonnaali Seygall wedding

मुख्य बातें
  • सोनाली सहगल ने रचाई शादी।
  • पिंक कलर के जोड़े में दिखीं सोनाली सहगल।
  • एक्ट्रेस की शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं।

Sonnalli Seygall Wedding: 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने आज 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष (Sonnalli Seygall Husband) से सीक्रेट सेरेमनी में शादी करने वाली हैं। इससे पहले एक्ट्रेस की मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही दुल्हन के जोड़े में भी सोनाली की तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज और वीडियो धमाल मचा रही हैं। पिंक रंग के जोड़े में एक्ट्रेस सोनाली सहगल का लुक बवाल लग रहा है, सिर्फ इतना ही नहीं दुल्हन के जोड़े में सोनाली की एंट्री भी जबरदस्त है, वह अपने पेट डॉग के साथ मंडप में एंट्री मारती नजर आ रही हैं। आइए शादी की फोटोज और वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

सोनाली सहगल ने रचाई शादी

End Of Feed