Sonu Nigam ने बीच में ही रोका दिल्ली में हुआ कॉन्सर्ट, स्टूडेंट्स ने सिंगर पर फेंकी बोतलें और पत्थर

Sonu Nigam Stop Delhi Concert: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि लाखों स्टूडेंट्स की भीड़ में कुछ लोगों ने उनपर पत्थर और बोतलें फेंकी। सोशल मीडिया कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।

Sonu Nigam

Sonu Nigam

Sonu Nigam Stop Delhi Concert: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। सोनू निगम को दिल्ली में एक कॉन्सर्ट करना था लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही रोक दिया। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सोनू निगम ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में अपना कॉन्सर्ट बड़े उत्साह के साथ शुरू किया। सिंगर को यह नहीं पता था कि इस कॉन्सर्ट को उन्हें बीच में ही रोकना पड़ जाएगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां मौजूद स्टूडेंट्स ने सोनू निगम पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दी थी।

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में सोनू निगम के कॉन्सर्ट को देखने के लिए लाखों स्टूडेंट्स की भीड़ जमा हुई थी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। सोनू निगम लोगों की इस हरकत से काफी नाराज भी हुए। इसके बाद सोनू निगम ने अपना लाइव कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया। सोनू निगम ने वहां मौजूद स्टूडेंट्स से इस तरह की हरकत ना करने के लिए भी कहा।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सोनू निगम ने कहा, 'मैं आपके लिए आया हूं यहां पर इसलिए हम सभी को अच्छा समय बिताना चाहिए। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप एन्जॉय ना करें लेकिन कृपया ऐसा न करिए।' इस कॉन्सर्ट के कई वीडियोज एक्स अकाउंट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियोज में सोनू निगम को अपने लोकप्रिय गाने गाते हुए देखा जा सकता है। कई लोगों ने सोनू निगम का सपोर्ट करते हुए उन लोगों को लताड़ लगाई है, जो कॉन्सर्ट में ऐसी हरकते कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited