'दबंग 2' के ऑफर को सोनू सूद ने इतनी सी बात पर मार दी थी लात, सलमान खानजवाब सुनकर बोले 'कोई नहीं...'
Sonu Sood on not doing Dabangg 2: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों अपनी नई फिल्म फतेह का प्रमोशन करने में बिजी हैं, जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए सोनू सूद ने बताया है कि सलमान-अरबाज ने उन्हें दबंग 2 (Salman Khan Dabangg 2) का ऑफर भेजा था लेकिन उन्होंने उसे करने से मना कर दिया था।
Salman Sonu Sood Dabangg 2
Sonu Sood on not doing Dabangg 2: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के करियर में दबंग (Dabangg) एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी। सोनू सूद को इस फिल्म से एक खलनायक के रूप में नई पहचान मिली और इंडस्ट्री में उनकी डिमांड बढ़ गई। फिल्म दबंद में सोनू सूद ने छेदी सिंह का किरदार प्ले किया था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। सोनू सूद ने अपने ताजा इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब सलमान खान और अरबाज खान फिल्म दबंग 2 (Dabangg 2) बना रहे थे तब दोनों ने उन्हें इसका ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। सोनू सूद के अनुसार, उन्हें दबंग 2 का किरदार उत्साहित नहीं कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया था।
सोनू सूद के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) चाहते थे कि वो दबंग 2 में छेदी सिंह के भाई का किरदार प्ले करें। सोनू सूद ने जब ये आइडिया सुना तो उन्होंने खान ब्रदर्स से बात की और दबंग 2 का ऑफर ठुकरा दिया। सोनू सूद के अनुसार, 'मेरे पास जब दबंग 2 का आइडिया आया था तब मैंने सलमान भाई और अरबाज से बात की। मैंने कहा कि छेदी सिंह के भाई का किरदार मुझे उत्साहित नहीं कर रहा है। मैं अंदर से फील नहीं कर पा रहा हूं कि मुझे ये करना चाहिए। उन दोनों ने मेरी बात समझी और कहा कि कोई बात नहीं। इसके बाद उन्होंने कहानी में बदलाव किए।'
सोनू सूद के अनुसार, सलमान खान और अरबाज खान से उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं। खान ब्रदर्स ने समझा कि वो दबंग 2 क्यों ठुकरा रहे हैं। दबंग का खलनायक छेदी सिंह एक आइकॉनिक विलेन है और उसका वो दर्जा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि उसे बिना वजह यूज न किया जाए। सोनू सूद के करियर की बात करें तो वो जल्द ही फतेह नाम की एक्शन फिल्म में मुख्य किरदार प्ले करते दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत हुई मुकम्मल, समंदर किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
Salman Khan स्टारर 'सिकंदर' के इंतजार में आंखे गड़ाए बैठे हैं रामचरण, एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- 'काफी वक्त हो गया'
Sky Force Trailer Reaction: 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर देख खड़े हुए फैंस के रोंगटे, 'तेरा बाप हिंदुस्तान' जैसे डायलॉग्स ने जीता लोगों का दिल
Anupamaa की TRP बढ़ाने के लिए मेकर्स ने चली तगड़ी चाल, जान-बूझकर उड़ाई रूपाली गांगुली का पत्ता काटने वाली खबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited