Sonu Sood ने क्यों ठुकराया Deputy CM और राज्यसभा मेंबर का पद? एक्टर ने राजनीति में एंट्री पर दिया ये जवाब
Sonu Sood on joining Politics: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में मुख्यमंत्री और राज्यसभा पदों समेत कई हाई-प्रोफाइल ऑफर्स के बावजूद राजनीति में एंट्री से इनकार कर दिया है। फिलहाल उनका ध्यान अपने एक्टिंग करियर और आने वाली फिल्म फतेह पर है। इसको लेकर सोनू सूद ने खुलकर बात की है।
sonu sood on joining politics
Sonu Sood on joining Politics: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) फिलहाल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह (Fateh) की रिलीज की तैयारी में हैं। सोनू सूद, COVID-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों और संकट में फंसे बाकी लोगों की मदद करके एक नेशनल हीरो बन गए हैं। हाल ही में एक्टर ने कई हाई-प्रोफाइल ऑफर मिलने के बावजूद राजनीति में एंट्री लेने से इनकार करने पर खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर अब सोनू सूद का ये बयान फैंस को हैरान कर रहा है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'तुम हमारी जैसी गलती मत करो..' बादशाह ने कॉन्ट्रोवर्सी पर दी दोनों सिंगर को बड़ी नसीहत
सोनू सूद ने ठुकराया राजनीति में एंट्री का ऑफर
लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने जिस तरह से लोगों की मदद की वह सभी को बेहद पसंद आया था। यही वजह से कि देश की जनता उन्हें काफी प्यार करती है। समाज के लिए इतना काम करने के बाद भी उन्होंने खुद को राजनीति से दूर रखने का फैसला कर लिया है।ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने खुलासा किया, 'मुझे मुख्यमंत्री का पद भी ऑफर किया गया था। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने कहा, 'तब डिप्टी सीएम बनो, राज्यसभा में एक सीट मिल जाएगी' ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे जिन्होंने मुझे भी ऑफर दिया था।'
सोनू सूद ने आगे कहा, उन्होंने मुझसे बोला, 'राज्यसभा की सदस्यता लीजिए। हमारे साथ जुड़ें। आपको राजनीति में किसी भी चीज के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है।' यह एक दिलचस्प बात है जब ऐसे शक्तिशाली लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं ।
ऑफर मिलने के बावजूद, सोनू राजनीति से दूर रहने के अपने फैसले पर अड़े रहे। उन्होंने बताया, 'जब आप लोकप्रियता हासिल करना शुरू करते हैं, तो आप जीवन में ऊपर उठना शुरू कर देते हैं। लेकिन अधिक ऊंचाई पर ऑक्सीजन का स्तर कम होता है। हम ऊपर उठना चाहते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि आप कितने समय तक वहां टिके रह सकते हैं। आपकी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इसे हासिल करने का सपना भी नहीं देख सकते और आप इनकार कर रहे हैं?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited