Hardik Pandya की ट्रोलिंग पर भड़का Sonu Sood का गुस्सा, कहा- 'चाहे वो कप्तान हो या टीम का 15th मैन..'

Sonu Sood Supports Hardik Pandya on Trolling: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) काफी बड़े क्रिकेट फैन हैं, इस बीच अब उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया है। उन्होंने अपने एक रीसेंट ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Sonu Sood Supports Hardik Pandya

Sonu Sood Supports Hardik Pandya on Trolling: इंडियन प्रीमियर लीड का 17वां सीजन इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियन्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को काफी हेट मिल रहा है। रोहित शर्मा की जगह जब से हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है, तब ही से हार्दिक को फैंस की भली बुरी बातें सुननी पड़ रही है। हार्दिक पांड्या को हर मैच के दौरान स्टेडियम में भी काफी ट्रोल किया जाता है। इस बीच अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हार्दिक पांड्या को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर किया है। एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) काफी बड़े क्रिकेट फैन हैं, इस बीच अब उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है। उन्होंने अपने एक ताजा ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

हार्दिक पांड्या को मिला सोनू सूद का सपोर्ट

सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए. वे खिलाड़ी जिन्होंने हमें गर्व महसूस करवाया हो, वे खिलाड़ी जिन्होंने हमारे देश का नाम बढ़ाया हो। एक दिन आप उनके लिए जयकार करते हैं, अगले दिन आप उनकी आलोचना करते हैं। यह वे नहीं हैं, यह हम हैं जो असफल होते हैं। मुझे क्रिकेट पसंद है। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हर क्रिकेटर से प्यार करता हूं।'

End Of Feed