Hardik Pandya की ट्रोलिंग पर भड़का Sonu Sood का गुस्सा, कहा- 'चाहे वो कप्तान हो या टीम का 15th मैन..'
Sonu Sood Supports Hardik Pandya on Trolling: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) काफी बड़े क्रिकेट फैन हैं, इस बीच अब उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया है। उन्होंने अपने एक रीसेंट ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Sonu Sood Supports Hardik Pandya
यह भी पढ़ें- Animal Park: रणबीर कपूर स्टारर के लिए फैन्स को करना होगा इंतजार, 2026 में Sandeep Reddy Vanga शुरू करेंगे फिल्म
हार्दिक पांड्या को मिला सोनू सूद का सपोर्ट
सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए. वे खिलाड़ी जिन्होंने हमें गर्व महसूस करवाया हो, वे खिलाड़ी जिन्होंने हमारे देश का नाम बढ़ाया हो। एक दिन आप उनके लिए जयकार करते हैं, अगले दिन आप उनकी आलोचना करते हैं। यह वे नहीं हैं, यह हम हैं जो असफल होते हैं। मुझे क्रिकेट पसंद है। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हर क्रिकेटर से प्यार करता हूं।'
इसके साथ ही सोनू सूद ने लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कप्तान के रूप में खेलता है या टीम में 15वां व्यक्ति है। वे हमारे हीरो हैं'।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited