Fateh: अपनी अगली फिल्म की सारी कमाई यहां दान करेंगे सोनू सूद, रिलीज से पहले ही एक्टर ने किया बड़ा दावा
Sonu Sood Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की अपकमिंग फिल्म फतेह का एक टीजर रिलीज किया जा चुका है, जो काफी बेहतरीन दिख रहा है। अब सोनू सूद ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म का सारा कलेक्शन दान करने वाले हैं। यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
Fateh: Sonu Sood to donate movie's box office collection (Credit: Fateh Teaser Clip)
Sonu Sood Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं। एक्टर अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सी जरूरत मंदो को दान देते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी सोनू सूद ने सभी लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था। यही वजह है कि एक्टर को भारत में काफी प्यार किया जाता है। हाल ही में सोनू सूद #DrugFreeFuture के तीसरे सीजन को सपोर्ट करने के लिए शनिवार को अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी रन में शामिल हुए है। यह एक ऐसा पहल है जिसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाना है। यह भी पढ़ें- Vivek Agnihotri-Pallavi Joshi Love Story: एक गलत फैसले ने बना दी जोड़ी, पहली मुलाकात में पल्लवी को अकड़ू लगे थे विवेक
ID : 116170838
फतेह का कलेक्शन दान करेंगे सोनू सूद
एएनआई से बात करते हुए, सोनू सूद ने कहा, 'सुबह-सुबह इतने फिट लोगों को देखना बहुत अच्छा लगता है। आप उनके बीच एक्साइटमेंट देख सकते हैं... इतने सारे लोगों को दौड़ते हुए देखकर गर्व महसूस होता है।' सोनू सूद अपनी अगली एक्शन फिल्म फतेह में नजर आने वाले हैं। इस बीच अब सोनू सूद ने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वृद्धाश्रमों और अनाथालयों को दान करने वाले हैं। सोनू सूद का ये बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सोनू सूद की होने लगी तारीफ
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का ये बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों का मानना है कि सोनू सूद की ये दरियादिली ही है जिस वजह से लोग उनके फैन हो जाते हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited