आयुष्मान खुराना की 'प्रेम' के लिए सारा अली खान-तृप्ति डिमरी में लगी रेस, सूरज बड़जात्या लेंगे आखिरी फैसला
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने जाने-माने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ प्रेम नाम की फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है। खबरों की मानें तो सूरज बड़जात्या इस फिल्म की हीरोइन फाइनल करने में बिजी हैं, जिसके लिए सारा अली खान और तृप्ति डिमरी के बीच रेस लगी हुई है।
sooraj barjatya
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक वक्त बॉलीवुड में हिट मशीन के नाम से जाने जाते थे। वो जिस फिल्म को हाथ लगाते थे, वो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती थी लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं, जिस कारण वो ब्रेक पर हैं। आयुष्मान खुराना के फैंस उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं लेकिन एक्टर अच्छी कहानियों चुनने में व्यस्त हैं। अगर ताजा जानकारी की मानें तो आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली मूवी के लिए डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ हाथ मिलाया है, जो प्रेम नाम की पारिवारिक मूवी बनाने की सोच रहे हैं। सूरज बड़जात्या ने अपनी ज्यादातर फिल्में सलमान खान के साथ बनाई हैं, जिनकी वजह से ही भाईजान को प्रेम कहा जाता है लेकिन अब उन्होंने आयुष्मान खुराना को अपना नया प्रेम बनाने का फैसला लिया है।
सारा अली खान और तृप्ति डिमरी के बीच लगी है प्रेम के लिए रेस
बॉलीवुड के गलियारों में फैल रही खबरों की मानें तो सूरज बड़जात्या ने अब तक हीरोइन का चुनाव नहीं किया है कि वो प्रेम में किसे कास्ट करेंगे। सुनने में आ रहा है कि आयुष्मान खुराना और सूरज बड़जात्या की प्रेम के लिए सारा अली खान और तृप्ति डिमरी का नाम सबसे आगे चल रहा है। ये दोनों हीरोइनें इस प्रोजेक्ट के लिए फ्रंट रनर हैं लेकिन मेकर्स ने अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया।
एनिमल में भी सारा-तृप्ति के बीच लगी थी रेस
सूरज बड़जात्या की प्रेम से पहले संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म एनिमल के लिए सारा अली खान और तृप्ति डिमरी के बीच रेस लग चुकी है। बताया जाता है कि सारा ने भी भाभी 2 के किरदार के लिए तृप्ति के साथ ऑडीशन दिया था लेकिन आखिर में बाजी तृप्ति के हाथ लगी और उनकी किस्मत बदल गई। इस दफा देखना दिलचस्प रहेगा कि सारा-तृप्ति में से रेस कौन जीतेगा? वैसे आप फिल्म प्रेम में आयुष्मान खुराना के अपोजिट सारा-तृप्ति में से किसे देखना चाहते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान को 'अकड़' दिखाना कशिश कपूर पर पड़ा भारी, भाईजान ने एक शब्द कहकर निकाली हेकड़ी
जब Dilip Kumar को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खास किस्सा
'War 2' खत्म होते ही 2025 की गर्मियों में 'Krrish 4' की शूटिंग शुरू करेंगे Hrithik Roshan !! मेकर्स ने की तगड़ी प्लानिंग
Manmohan Singh के निधन से टूटे Chiranjeevi सहित साउथ के ये सितारे, कहा-'उनसे मिली प्रेरणा संजो कर रखेंगे'
Diljit Dosanjh को लुधियाना में कॉन्सर्ट के लिए चुकाने पड़े लाखों रुपये, जश्न के कारण जेब पर लगी तगड़ी चपत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited