Sooraj Pancholi ने एक्स जिया खान के इश्क को दफना कर फिर लड़ाया इश्क, पिता की करतूतों को भी किया माफ

Sooraj Pancholi on New GF: बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और पिता आदित्य पंचोली को लेकर कई खुलासे किए हैं। साथ ही बताया वह एक रिलेशनशिप में भी हैं, जानिए पूरी खबर टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Sooraj Pancholi on New GF: बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और पिता आदित्य पंचोली को लेकर कई खुलासे किए हैं। साथ ही बताया वह एक रिलेशनशिप में भी हैं, जानिए पूरी खबर टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Sooraj Pancholi on New GF: एक्टर सूरज पंचोली आए दिन अपने उपर चल रहे केस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ महीने पहले एक्टर पर चल रहे जिया खान सुसाइड केस में उन्हें बा इज्जत कोर्ट ने बरी कर दिया था। इसी के साथ हाल ही में एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किये साथ ही बताया की वो एक रिलेशनशिप में भी है। एक्टर ने अपने पिता को लेकर भी कई बातें कही जो काफी चौंका देने वाली हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए सूरज की नई गर्लफ्रेंड के बारे में।

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की वो प्यार में यकीन रखते हैं और जिया खान (Jiya Khan) के मरने के बाद उनकी जिंदगी में एक हसीना आई। वह उस हसीना के साथ प्यार में पड़ गए और आज भी रिलेशनशिप में हैं। साथ ही बताया की उनकी नई साथ उनके कोर्ट केस सभी के बारे में जानते हुए भी उनपर भरोसा करती है। ऐसे में जब उनसे उनके पिता आदित्य पंचोली (Aditya Panchooli) के बारे में पूछा गया तो बताया की जिंदगी में कुछ गलत फैसले आपके पिता ले सकते हैं। उन्होंने गलती की मैंने माफ कर दिया हैम गलती सबसे होती है।

सूरज का आगे कहना था कि मेरे पिता की इमेज एक बुरे इंसान की तरह बन गई है, लेकिन इसे मैं नहीं मानता हूं। वो मेरे पिता हैं और मैं उनका सपोर्ट हूं। आज भी हम शाम को जब एक्स आठ बैठते हैं तो ज्यादा नहीं बोलते हैं, लेकिन उनका मुझे गले लगाना ही मेरे लिए काफी है। जानकारी के लिए बता दें की सूरज हीरो, सेटलाइट शंकर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

End Of Feed