जिया खान केस से बरी होने के बाद सिद्धिविनायक पहुंचे सूरज पंचोली, बप्पा का लिया आशीर्वाद

Sooraj Pancholi Reached Siddhivinayak Temple: एक्टर सूरज पंचोली जिया खान केस से बरी होने के बाद बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर के हाथ में गणपति की फोटो दिखाई दे रही है।

sooraj pancholi (credit pic: instagram)

Sooraj Pancholi Reached Siddhivinayak Temple: कल यानी 28 अप्रैल को कोर्ट ने 10 साल बाद जिया खान सुसाइड केस मामले में अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने इस केस के मुख्य आरोपी सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को बरी कर दिया था। सूरज के बरी होने पर परिवार ने चैन की सांस ली। सूरज हाल ही में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे (Siddhivinayak Temple)। एक्टर ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर सूरज का वीडियो छाया हुआ है। वीडियो में सूरज कैजुअल आउटफिट में नजर आए। उनके हाथों में बप्पा की फोटो दिखाई दी।

कल ही खबर आई थी कि सूरज बरी होने के बाद बप्पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक जाएंगे। एक्टर की मां जरीना वहाब ने बेटे के बरी होने पर कहा था कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। जरीना शुरुआत से ही अपने बेटे के सपोर्ट में खड़ी थीं। यूजर्स इस वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

सिद्धिविनायक पहुंचे सूरज पंचोली

End Of Feed