Nepotism पर एक्ट्रेस Avika Gor का दावा: ये साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी है, बॉलीवुड का जिक्र कर कही यह बात

Avika Gor on Nepotism: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर वह यह भी बोलीं- तेलुगू इंडस्ट्री में तो ये एकदम सामने ही है। मुझे लगता है कि लोगों ने इस सबको थोड़ा हाइप कर दिया है और मुझे लगता है कि वक्त के साथ सोशल मीडिया भी रिलैक्स हो जाए और ये भी रिलैक्स हो जाए।

avika gor

महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं अविका गौर एक्ट्रेस हैं, जो कि कान्स (2018) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Avika Gor on Nepotism: नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के मसले पर एक्ट्रेस अविका गौर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यह बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी फैला है। ये बातें हाल ही में उन्होंने अपने एक ताजा इंटरव्यू के दौरान कही हैं। गौर ने आरजे सिद्धार्थ कानन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, "जब स्टार पावर की बात आती है, तब साउथ (दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री) में स्टार पावर है। वहीं, जब नेपोटिज्म की बात आती है, तब हम इस शब्द को सुन-सुन कर थक चुके हैं...साउथ का मतलब नेपोटिज्म है। ऐसे में चीजें बिल्कुल वही हैं...यह सिर्फ इतना है कि दर्शक इसे वहां देखना पसंद नहीं कर रहे हैं, जिस तरह से वे इसे यहां देख रहे हैं।"

Alia Bhatt ने नेपोटिज्म के सवालों पर तोड़ी चुप्पी- 'मुझे पहली फिल्म आसानी से मिली'

उन्होंने आगे कहा- हिंदी फिल्मों-बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बायस (पक्षपात वाली स्थिति) पनप चुका है कि ये जो भी बनाएंगे, हम पहले जज करेंगे। समय के साथ एक बायस बन चुका है और मुझे लगता है कि जो कोई भी इंडस्ट्री का हिस्सा है, वे लोग ये समझते हैं कि काफी समय तक वह दौर चला है, जहां पर साउथ की बहुत सारी रीमेक फिल्में बनीं। ऐसे में लोगों को लगता है कि हम बस कॉपी करते हैं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ पक्षपात ही है।

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर वह यह भी बोलीं- तेलुगू इंडस्ट्री में तो ये एकदम सामने ही है। मुझे लगता है कि लोगों ने इस सबको थोड़ा हाइप कर दिया है और मुझे लगता है कि वक्त के साथ सोशल मीडिया भी रिलैक्स हो जाए और ये भी रिलैक्स हो जाए।

दरअसल, गौर "बालिका वधु" शो में आनंदी का किरदार निभाकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने इसके बाद "ससुराल सिमर का" शो में अपने काम से सुर्खियां बंटोरीं और फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया। अब वह फिल्म "1920 हॉरर्स ऑफ दि हार्ट" में नजर आएंगी, जिसे जाने-माने डायरेक्टर-प्रड्यूसर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 23 जून, 2023 को रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited