Nepotism पर एक्ट्रेस Avika Gor का दावा: ये साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी है, बॉलीवुड का जिक्र कर कही यह बात

Avika Gor on Nepotism: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर वह यह भी बोलीं- तेलुगू इंडस्ट्री में तो ये एकदम सामने ही है। मुझे लगता है कि लोगों ने इस सबको थोड़ा हाइप कर दिया है और मुझे लगता है कि वक्त के साथ सोशल मीडिया भी रिलैक्स हो जाए और ये भी रिलैक्स हो जाए।

महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं अविका गौर एक्ट्रेस हैं, जो कि कान्स (2018) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। (फाइल)

Avika Gor on Nepotism: नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के मसले पर एक्ट्रेस अविका गौर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यह बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी फैला है। ये बातें हाल ही में उन्होंने अपने एक ताजा इंटरव्यू के दौरान कही हैं। गौर ने आरजे सिद्धार्थ कानन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, "जब स्टार पावर की बात आती है, तब साउथ (दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री) में स्टार पावर है। वहीं, जब नेपोटिज्म की बात आती है, तब हम इस शब्द को सुन-सुन कर थक चुके हैं...साउथ का मतलब नेपोटिज्म है। ऐसे में चीजें बिल्कुल वही हैं...यह सिर्फ इतना है कि दर्शक इसे वहां देखना पसंद नहीं कर रहे हैं, जिस तरह से वे इसे यहां देख रहे हैं।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा- हिंदी फिल्मों-बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बायस (पक्षपात वाली स्थिति) पनप चुका है कि ये जो भी बनाएंगे, हम पहले जज करेंगे। समय के साथ एक बायस बन चुका है और मुझे लगता है कि जो कोई भी इंडस्ट्री का हिस्सा है, वे लोग ये समझते हैं कि काफी समय तक वह दौर चला है, जहां पर साउथ की बहुत सारी रीमेक फिल्में बनीं। ऐसे में लोगों को लगता है कि हम बस कॉपी करते हैं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ पक्षपात ही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed