तुनिषा शर्मा के बाद इंडस्ट्री को लगा एक और झटका, नहीं रहे दिग्गज अभिनेता Chalapathi Rao

Tollywood actor Chalapathi Rao passed away: टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर चलपति राव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। डॉक्टर्स द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चलपति राव पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें झेल रहे थे। उनके जाने से एक्टर की पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chalpati rao

chalpati rao

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Chalapathi Rao Death News: टीवी और बॉलीवुड स्टार तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अब इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर चलपति राव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। एक्टर का रविवार, 25 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। 78 साल के चलपति राव को हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दुखद हादसे के बाद एक्टर का पूरा परिवार सदमे में है। वहीं इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

डॉक्टर्स के अनुसार चलपति राव पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें झेल रहे थे। उनके जाने से एक्टर की पत्नी और दोनों बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है। चलपति बढ़ती उम्र के साथ एक्टिंग से दूर हो चले थे। लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर वो फैंस के दिलों- दिमाग पर राज करते थे। चलपति राव का निधन तीन दिनों में टॉलीवुड को दूसरी बड़ी क्षति है। दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण का 23 दिसंबर को निधन हो गया था और इससे पहले कि फिल्म इंडस्ट्री सदमे से उबर पाती, चलपति राव की मौत की खबर ने उसे उदास कर दिया।

8 मई, 1944 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जन्मे चलपति राव ने अभिनेता एन टी रामा राव के प्रोत्साहन के साथ फिल्मों में आए थे। उन्होंने खुद को एक अभिनेता और निर्माता के रूप में स्थापित किया। चलपति राव ने 1966 में 'घोडाचारी 116' से डेब्यू किया था। तेलुगु सिनेमा में चलपति राव को कॉमेडी और खलनायक के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। आंध्र प्रदेश में जन्में चलपति ने इंडस्ट्री को 'साक्षी', 'ड्राइवर रामुडू' और 'वज्रम' जैसी हिट फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं, एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किक' का भी हिस्सा थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited