Pawan Kalyan ने तीसरी पत्नी से तलाक लेने का किया फैसला? अकेले रहकर कर रहे हैं गुजारा

Pawan Kalyan Third Divorce: फैंस के दिलों में राज करने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण इन दिनों अपनी तीसरी शादी के टूटने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आ रही है कि साउथ स्टार अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनवा से तलाक लेने वाले हैं ।

south super star pawan kalyan third divorce rumors

Pawan Kalyan Third Divorce: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन कल्याण( Pawan Kalyan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस के दिलों में राज करने वाले पवन इन दिनों अपनी तीसरी शादी के टूटने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आ रही है कि साउथ स्टार अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनवा से तलाक लेने वाले हैं । रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने शादी को खत्म कर अलग होने का फ़ैसला कर लिया है। हालांकि तलाक को लेकर स्टार की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

पवन कल्याण साउथ इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार हैं । फैंस इनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। वहीं तलाक की खबर सुनकर स्टार के फैंस भी हैरान हो गए हैं।

आपको बता दें कि पवन कल्याण ने 2013 में रूसी मॉडल अन्ना लेझनवा से तीसरी शादी की थी। कहा जा रहा है कि अब स्टार अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और उनकी पत्नी दुबई में बच्चों के साथ रह रही है। दोनों को एक दूसरे के साथ काफ़ी लम्बे समय से स्पॉट नहीं किया गया है। कपल रामचरण और उपासना की बेटी के फ़ंक्शन में भी नजर नहीं आया था इसके बाद से ही यह चर्चा तेज हो रही है कि कपल अलग रह रहे हैं। लेकिन , इस खबर पर स्टार के द्वारा कोई रीऐक्ट नहीं किया गया है।

End Of Feed