Sridevi ने शादी से पहले दिया था Janhvi Kapoor को जन्म? सालों बाद बोनी कपूर ने खोला राज
Boney Kapoor Break Silence On Janhvi Kapoor Birth: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि उन्होंने शादी से पहले जाह्नवी कपूर को जन्म दिया था। इस मामले पर अब उनके पति बोनी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है और सालों पुराना राज सबके सामने खोला है।
बोनी कपूर ने जाह्नवी कपूर के जन्म पर तोड़ी चुप्पी
Boney Kapoor Break Silence On Janhvi Kapoor Birth: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं चोड़ी है। श्रीदेवी को लेकर हमेशा से यही कहा जाता है कि वह शादी से पहले ही गर्भवति हो गई थीं और उन्होंने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को कुंवारेपन में ही जन्म दिया था। इस मामले पर अब श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में दिये एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी और श्रीदेवी की शादी पहले ही हो गई थी।
यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म को मिली नई रिलीज डेट, जानें कब दस्तक देगी मूवी
बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने सालों बाद श्रीदेवी (Sridevi) की प्रेग्नेंसी से पर्दा उठाया। उन्होंने श्रीदेवी और अपनी शादी के बारे में चर्चा करते हुए कहा, "मेरी दूसरी शादी यानी श्रीदेवी के साथ मेरी शादी 2 जून 1996 में शिरडी में ही हो गई थी। लेकिन तब हमने अपनी शादी का खुलासा दुनिया के सामने नहीं किया था। लेकिन जनवरी में श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी नजर आने लगी थी, जिससे हमारे पास कोई चांस नहीं बचा था। ऐसे में मुझे और श्रीदेवी को एक बार फिर से दुनिया के सामने शादी रचानी पड़ी। हमारी पहली शादी शिरडी में 2 जून को हुई थी, लेकिन सबके सामने हमने 1997 में जनवरी में शादी रचाई। इसलिए ही कुछ लोग लिखते हैं कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का जन्म शादी से पहले हुआ था।"
बता दें कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इसी इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी (Sridevi) की मौत पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "ये कोई प्राकृतिक मौत नहीं थी, बल्कि हादसा था। मैंने इसपर कभी न बोलने का फैसला किया था, क्योंकि इस सिलसिले में मुझसे 24 से 48 घंटे तक पूछताछ की गई थी। यहां तक कि ऑफिसर ने भी कहा था कि हमारे पास जांच-पड़ताल के अलावा कोई चारा नहीं है, क्योंकि भारतीय मीडिया की ओर से हमारे ऊपर काफी प्रेशर है। हालांकि बाद में जो रिपोर्ट आई, उसमें साफतौर पर बताया गया था कि श्रीदेवी की मौत हादसा थी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited