Srikanth Twitter Review: दर्शकों के दिलों में छा गए राजकुमार राव, कमाई के मामले में निकल गई हवा

Srikanth Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' (Srikanth) आज 10 अप्रैल 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, बावजूद इसके मूवी को बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब शुरुआत मिली है, आइए ट्विटर रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Srikanth Movie Twitter Review

Srikanth Movie Twitter Review

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Srikanth Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म 'श्रीकांत' (Srikanth) बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब आखिरकार फिल्म आज 10 अप्रैल 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर भी राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' के ट्रेलर के कई सीन वायरल हो रहे हैं। अब रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, बावजूद इसके मूवी को बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब शुरुआत मिली है।

यह भी पढ़ें- Sunny Deol और Ayushmann Khurrana स्टारर 'Border 2' की रिलीज डेट आई सामने, 2026 में इस दिन होगी रिलीज

सोशल मीडिया पर दर्शक राजकुमार राव की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस तक करार दिया जा रहा है। आइए यहां 'श्रीकांत' फिल्म के ट्विटर रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

राजकुमार राव ने जीता लिया दर्शकों का दिल

फिल्म 'श्रीकांत' में राजकुमार राव की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक यूजर ने फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यदि आपके पास दृढ़ इच्छा शक्ति नहीं है तो योग्यता का कोई महत्व नहीं है। @श्रीकांतबोल्ला_ इसका प्रतीक है. उनकी बायोपिक #श्रीकांत हमें बताती है कि क्यों किसी को अपनी आंखों की रोशनी की कमी को अपने विज़न के साथ जोड़कर देखना बंद नहीं करना चाहिए। बहुत बढ़िया।'

वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'आकर्षक, इमोशनल कहानी, जिंदगी का स्ट्रगल और उसका मूल्य #राजकुमारराव अकेले ही फिल्म चलाते हैं, अपने बेबाक प्रदर्शन के साथ। स्टोरी लाइन, संगीत अच्छी तरह से फिट बैठता है, कुल मिलाकर यह एक वन टाइम वॉच है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited