Made In India : भारतीय सिनेमा के इतिहास को फिल्म में कैद करने जा रहे हैं S.S राजामौली , फिल्म का पहला प्रोमो हुआ आउट

Made In India : इस फिल्म की कहानी S.S राजामौली के बेटे S.S कार्तिकेय और वरुण गुप्ता पेश करने जा रहे हैं. आज फिल्म की छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए डायरेक्टर ने फैंस को यह तोहफा दिया है.

Made In India

Made In India : भारतीय सिनेमा में अपने शानदार निर्देशन के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर S.S राजामौली( S.S Rajamouli) एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म ड इन इंडिया से धमाल मचाने आ रहे हैं. यह फिल्म भारतीय सिनेमा का इतिहास दिखाने वाली है. जिसे एक बायोपिक की तौर पर पेश किया जाएगा. इस फिल्म की कहानी S.S राजामौली के बेटे S.S कार्तिकेय और वरुण गुप्ता पेश करने जा रहे हैं. आज फिल्म की छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए डायरेक्टर ने फैंस को यह तोहफा दिया है.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बाहुबली, R.R.R जैसी जबरदस्त फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर S.S राजामौली ने आज अपनी नई फिल्म का एलान किया है. फिल्म का नाम " मेड इन इंडिया" है. इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की बायोपिक बताया जा रहा है. फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक तौर पर मेड इन इंडिया की घोषणा की है साथ ही एक नोट भी लिखा है उन्होंने बताया कि "जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो उसने मुझे भावनात्मक रूप से इतना प्रभावित कर दिया जितना किसी और चीज ने नहीं किया। एक बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन इसके बारे में कल्पना करना भारतीय सिनेमा के जनक और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हैं। बेहद गर्व के साथ, प्रस्तुत है मेड इन इंडिया..."

संबंधित खबरें
End Of Feed