Rajkumar Rao या Shraddha Kapoor किसे मिलना चाहिए Stree 2 की सफलता का श्रेय, फिल्म डायरेक्टर ने बता दी सारी सच्चाई

Stree 2 Success Credit: स्त्री 2( Stree 2) निर्माता अमर कौशिक( Amar Kaushik) ने हाल ही में बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया। फिल्म की सफलता का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए इस सवाल पर अमर ने कहा कि

Stree 2 Success Credit

Stree 2 Success Credit

Stree 2 Success Credit: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 इन दिनों थिएटर में धूम मचा रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक और जंग छिड़ी हुई है वो ये कि फिल्म की सफलता का क्रेडिट किसे दिया जाना चाहिए। एक पक्ष श्रद्धा कपूर को फिल्म की सक्सेस का कारण बता रहा है वहीं दूसरी और राजकुमार राव( Rajkumar Rao) को असली हीरो बोल रहे हैं। इन सभी बातों पर फिल्म निर्माता अमर कौशिक ने भी अपना पक्ष रखा है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा
स्त्री 2( Stree 2) निर्माता अमर कौशिक( Amar Kaushik) ने हाल ही में इंडिया टुडे के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया। फिल्म की सफलता का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए इस सवाल पर अमर ने कहा कि- सोशल मीडिया की इस गुपचुप से दूर रहने के लिए मैं छुट्टी पर चला गया था, उन्होंने आगे कहा कि फैंस अपने पसंदीदा स्टार को उपर रखने के लिए इस लड़ाई में उतर जाते हैं कि किसे फिल्म की सफलता का श्रेय मिलना चाहिए।
अमर कौशिक कहते हैं कि स्त्री 2 की सफलता का श्रेय पुरी टीम को जाता है। सभी स्टार्स और क्रू मेम्बर ने इसपर बहुत मेहनत की है। पर्दे के पीछे रहने वाली टीम जिन्होंने वीएफएक्स, एडिटिंग और कैमरे पर काम किया उनके बिना फिल्म की सफलता संभव नहीं थी। सरकटे की आवाज को भी अमर ने इसका श्रेय दिया और कहा कि इन सभी के बिना फिल्म इतना कमाल नहीं दिखा पाती। बता दें कि स्त्री 2 को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं, फिल्म ने अब तक 492 करोड़ की कमाई कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited