Shraddha Kapoor का ग्लैमर देख फैंस ने मांग ली आधार कार्ड की फोटो, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब कि छूट जाएगी हंसी

Shraddha Kapoor Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसके देखने के बाद एक फैन ने श्रद्धा से आधार कार्ड की फोटो मांग ली। इसपर एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया है कि आपकी हंसी छूट जाएगी।

s (12)

Shraddha Kapoor Reply to Fan: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस का मजा ले रही हैं। वो जिस इवेंट में भी जा रही हैं वहां उनको भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की लोकप्रियता हद से ज्यादा बढ़ गई है। स्त्री 2 के बाद इंस्टाग्राम पर श्रद्धा के 92.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस बीच श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक की तारीफ की है। उनकी और अमर की एक फोटो सामने आई है, जिसपर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने तो श्रद्धा के आधार कार्ड की फोटो मांग ली।

श्रद्धा कपूर ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अमर कौशिक के साथ नजर आ रही है। इस फोटो को साझा करते हुए श्रद्धा ने लिखा, '6 साल पुरानी फोटोज, पहली स्त्री के दौरान हमारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अमर कौशिक के साथ। आपका शुक्रिया, मुझे अपने कमाल और लाजवाब स्त्री फिल्म में शामिल करने के लिए।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। लोग इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा कि अपनी आधार कार्ड की फोटो दिखाओ। इसपर श्रद्धा ने कहा, 'उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं कि बर्दाश्त नहीं कर पाओगे।' एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

स्त्री 2 ने कमाए इतने करोड़

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने 16वें दिन 7.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ स्त्री 2 की कुल कमाई 440.80 करोड़ हो गई है। लोगों का ये मानना है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ की कमाई कर लेगी। वहीं इस मूवी ने अबतक कई फिल्मों को पछाड़ दिया है।

End Of Feed