समय से पहले रिलीज हो रही है Stree 2, Shraddha Kapoor की फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट

Stree 2 Release Date : मैडकॉक फिल्म्स ने स्त्री 2 का पोस्टर साझा करते हुए बताया कि स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसे लिखते हुए कहा गया है- वो स्त्री है वो कुछ भी कर सकती है, इसलिए वह एक दिन पहले आ रही है

Stree 2 Release Date

Stree 2 Release Date

Stree 2 Release Date: श्रद्धा कपूर( Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव( Rajkumar Rao) की अपकमिंग फिल्म स्त्री 2( Stree ) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। स्त्री 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म निर्माताओं ने नई जानकारी साझा करते हुए बताया है कि स्त्री 2 की रिलीज डेट में बदलाव हो गया है। फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की बजाए पीछे किया गया है।

मैडकॉक फिल्म्स ने स्त्री 2 का पोस्टर साझा करते हुए बताया कि स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसे लिखते हुए कहा गया है- वो स्त्री है वो कुछ भी कर सकती है, इसलिए वह एक दिन पहले आ रही है। फिल्म जहां 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी अब इसे एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिल्म का पहला शो 14 अगस्त रात 9:30 बजे दिखाया जाएगा । फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने स्त्री 2 को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है, यानी 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता के विवेक की सलाह के साथ, लेकिन बिना किसी प्रतिबंध के। हालांकि, कट लिस्ट में मशहूर हस्तियों और एक राष्ट्रीय स्मारक के उल्लेख से संबंधित दो संशोधनों को उजागर किया गया है। बोर्ड की जांच समिति (EC) ने निर्माताओं से इन दो ऑडियो संशोधनों के लिए कहा है, जो उन्हें अनुचित लगे। बोर्ड ने मशहूर हस्तियों के उल्लेख को बदलने और स्मारक के नाम को म्यूट करने के लिए कहा है। फिल्म 2 घंटे 29 मिनट की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited