Stree 2: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी में Tamannaah Bhatia का होगा जबरदस्त आइटम नंबर?
Tamannaah Bhatia featuring in a song in Stree 2: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की आने वाली फिल्म 'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का एक धांसू आइटम नंबर होगा। गाने में तमन्ना को ठुमके लगाते हुए देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।
Tamannaah Bhatia-Rajkummar Rao-Shraddha Kapoor
Tamannaah Bhatia featuring in a song in Stree 2: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्त्री' 2018 में रिलीज हुई थी। इस हॉरर-कॉमेडी को देखने के बाद लोगों ने 'स्त्री' की जमकर तारीफ की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 'स्त्री' की सफलता के बाद अब मेकर्स ने इसके सीक्वल यानी 'स्त्री 2' (Stree 2) की शूटिंग शुरू कर दी है। 'स्त्री 2' में एक बार फिर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब 'स्त्री 2' में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की एंट्री होती नजर आ रही है।संबंधित खबरें
इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक 'स्त्री 2' में कथित तौर पर एक गाना होगा, जिसे तमन्ना भाटिया ठुमके लगाती नजर आएंगी। News18 Shosha की एक रिपोर्ट में फिल्म में तमन्ना भाटिया का 'स्त्री 2' में आइटम नंबर होने के बारे में जानकारी दी गई है। इस गाने में तमन्ना भाटिया को ठुमके लगाते हुए देखने के लोए दर्शक भी बेकारार हैं।संबंधित खबरें
दिलचस्प बात यह है कि तमन्ना भाटिया के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर भी इस आइटम नंबर का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि गाने की शूटिंग भी पूरी हॉप गई है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस आइटम नंबर को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में दिखाई देंगे संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited