Stree 3 Update: अमर कौशिक की हॉरर वर्ल्ड में शामिल होंगे अक्षय कुमार? डायरेक्टर ने बताया सच

Stree 3 Latest Update: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। इस बीच स्त्री 3 को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि अक्षय कुमार फिल्म के तीसरे पार्ट का हिस्सा होंगे। अब इसपर अमर कौशिक ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

MixCollage-04-Sep-2024-08-34-AM-470

MixCollage-04-Sep-2024-08-34-AM-470

Will Akshay Kumar Be Part Of Stree 3: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। चंद दिनों में ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि लोग बस देखते रह गए। स्त्री 2 को साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट तक के लोगों ने काफी पसंद किया है। यही वजह है कि लोग अब इस इसके तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा कर रहे है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि स्त्री 3 में अक्षय कुमार नजर आ सकते हैं। अब इसपर फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अमर कौशिक ने कही .ये बात

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने स्त्री 2 में धांसू कैमियो किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद ही उनके नाम की चर्चा शुरू होने लगी। अब अमर कौशिक ने ANI से बातचीत करते हुए बताया है कि क्या सच में अक्षय कुमार तीसरे पार्ट का हिस्सा होंगे। अमर ने कहा, 'स्त्री की रिलीज के बाद हमें स्त्री 2 को बनाने में 6 साल लग गए। लेकिन इसका तीसरे पार्ट को हम 3 साल में पूरा कर लेंगे। अगर स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो वो इसका हिस्सा होंगे अगर ऐसा कुछ नहीं होगा तो वो नहीं दिखेंगे।' इसके अलावा अमर कौशिक ने स्त्री 2 की सक्सेस पर सभी दर्शकों को शुक्रिया कहा है।

बॉक्स ऑफिस पर छाई स्त्री 2

बताते चलें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड भी तहलका मचा दिया है। कुल मिलाकार ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। कम बजट में बनी इस मूवी ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड एक झटके में ही तोड़ दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited