The Kerala Story कॉन्ट्रोवर्सी पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले फिल्म तो देखो...

Sudipto Sen on Controversy for The Kerala Story: द केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा- 'जब हमारी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो कई लोगों को लगा कि यह इस्लाम विरोधी है... बहुत से लोग चिल्लाने लगे और हमें गालियां देने लगे। अब, फिल्म रिलीज हो गई है। लोग फिल्म देख रहे हैं।'

The Kerala Story news
The Kerala Story Controversy: द केरला स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होते ही भारी विवाद मचा हुआ है और ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई है। अदा शर्मा की फिल्म के विषय पर कई आपत्तियों के बाद, इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दायर की गई थी, जिसे बाद में अदालत ने खारिज कर दिया था। अब, द केरला स्टोरी के रिलीज होने के बाद और भी बवाल मचा हुआ है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली है। इसी के साथ निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अब फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सुदीप्तो सेन ने द केरला स्टोरी पर तोड़ी चुप्पी
यह कहते हुए कि उनकी फिल्म आतंकवाद से संबंधित है और किसी भी धर्म को खराब रोशनी में नहीं दिखाती है, सुदीप्तो सेन ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'उन्हें पहले फिल्म देखने दें। आजकल हम सभी बेचैन हैं। हम इनपेशेंट हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हमें और इनपेशेंट बना दिया है। पहले हम किसी को गाली देने से पहले दस बार सोचते थे। लेकिन आजकल हम सोशल मीडिया पर तुरंत गाली दे सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'जब टीज़र और बाद में जब हमारी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो कई लोगों को लगा कि यह इस्लाम विरोधी है... बहुत से लोग चिल्लाने लगे और हमें गालियां देने लगे। अब, फिल्म रिलीज हो गई है। लोग फिल्म देख रहे हैं और वही लोग हमारी तारीफ कर रहे हैं। गलतफहमियां तब तक बनी रहेंगी जब तक आप फिल्म नहीं देखेंगे। इसे देखें और फिर इसका फैसला करें।'
End Of Feed