Shanaya Kapoor भी नहीं हैं अब सिंगल, इस हैंडसम हंक पर आया सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड का दिल!

Shanaya Kapoor is dating her college sweetheart Karan Kothari?: अभिनेता संजय कपूर और ज्वैलरी डिजाइनर महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भले ही अभी फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं की है लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं। अनन्या पांडे और सुहाना खान की तरह अब वो भी सिंगल नहीं हैं!!

shanaya kapoor dating news

shanaya kapoor dating news

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shanaya Kapoor dating college Friend?: बॉलीवुड के स्टारकिड्स लगातार अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आर्यन खान, सुहाना खान, सारा अली खान और जान्हवी कपूर के लिंकअप के चर्चे इन दिनों सबसे ज्यादा हैं। अब इस लिस्ट में ताजा नाम सुहाना खान ही बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर का भी जुड़ गया है। जी हां, अभिनेता संजय कपूर और ज्वैलरी डिजाइनर महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भले ही अभी फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं की है लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं। अनन्या पांडे और सुहाना खान की तरह अब वो भी सिंगल नहीं हैं!!

शनाया कपूर की पर्सनल लाइफ ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धूम मचा दी है। एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार शनाया 23 साल के मुंबई बेस्ड करण कोठारी के साथ रिश्ते में हैं। रिश्ते की टाइमलाइन तो पता नहीं चल सकी है, लेकिन इतना पता है कि दोनों लॉस एंजिलिस में एक साथ यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं। कोठारी, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं। उननका लॉस एंजिल्स में एक स्टार्टअप है।

शनाया ने अब तक करण के साथ कुछ भी पोस्ट नहीं किया है और इससे यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वह पर्सनल लाइफ के बारे में कभी बात नहीं करेंगी। हालांकि कई बॉलीवुड पार्टियों में शनाया को करण के साथ देखा गया है। वो अक्सर उन्हें अपना कॉलेज कलीग कहकर पेश करती आई हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट और अच्छे लगते हैं।

आपको बताते चलें शनाया कपूर को बेधड़क से डेब्यू करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। हाल ही में यह बताया गया था कि वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ शशांक खेतान की स्क्रू ढीला में नजर आएंगी। हालांकि फैन्स बेसब्री से शनाया कपूर के परदे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited