मिथुन चक्रवर्ती के इश्क में दीवानी थी श्रीदेवी, शादीशुदा मर्द से गुपचुप कर बैठी थी कोर्ट मैरिज!! दोस्त ने खोले राज

Sujata Mehta talk about Sridevi-Mithun Love Story: यूट्यूब चैनल हिन्दी रश से बात करते हुए सुजाता ने खुलासा किया कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। मिथुन से रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी की हालत बुरी हो गई थी। आइए बताते हैं उन्होंने इस रिश्ते के बारे में और क्या-क्या बताया

Sujata Mehta talk about Sridevi-Mithun Love Story

Sujata Mehta talk about Sridevi-Mithun Love Story

Sujata Mehta talk about Sridevi-Mithun Love Story: अभिनेत्री सुजाता मेहता ( Sujata Mehta) ने हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ( Sridevi) को याद किया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि श्रीदेवी और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती( Mithun Chakraborty) के बीच कैसा रिश्ता था। सुजाता ने यूट्यूब पर दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, मिथुन से रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी की हालत बुरी हो गई थी। वह सेट पर उदास बैठी रहती थी। आइए बताते हैं उन्होंने इस रिश्ते के बारे में और क्या-क्या बताया

यूट्यूब चैनल हिन्दी रश से बात करते हुए सुजाता ने खुलासा किया कि श्रीदेवी( Sridevi) और मिथुन चक्रवर्ती( Mithun Chakraborty) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो एक्ट्रेस बहुत उदास हो गई थी। लेकिन वह अपने काम के प्रति बहुत मेहनती थी कैमरे के सामने वह काम पर ध्यान देती थी और इससे हटते ही वह उदास बैठ जाती थी। वह मिथुन से बहुत प्यार करती थी, और शायद ब्रेकअप ने उसे तोड़ दिया था। मिथुन और श्रीदेवी की शादी के सवाल पर सुजाता ने कहा कि मैंने उनसे कभी सामने से ऐसा नहीं पूछा लेकिन सुना है कि दोनों ने शादी कर ली थी।

मिथुन और श्रीदेवी की शादी

बताते चले कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के रिश्ते की अफवाह साल 1985 में सामने आई थी। एक्टर उस समय योगिता बाली के साथ शादीशुदा थे , इसके बाद यह पता चला था कि श्रीदेवी और मिथुन ने कोर्ट मैरिज कर ली है। हालांकि इस बात पर कभी भी एक्टर ने जवाब नहीं दिया है। लेकिन यह शादी 2 साल की चली बाद में श्रीदेवी ने ये शादी तोड़ दी थी और बोनी कपूर से शादी कर ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited