Exclusive: सुकेश चंद्रशेखर ने 'फतेह' रिलीज होने से पहले Jacqueline Fernandez पर लुटाया प्यार, बोले 'बेबी ऑल द बेस्ट...'

Sukesh Chandrashekhar's letter to Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए पत्र लिखते रहते हैं। इस बार भी 'फतेह' रिलीज होने से पहले सुकेश ने अपनी लेडी लव के लिए लैटर लिखते हुए कहा कि ये साल उनके लिए बहुत सरप्राइज लेकर आने वाला है।

Sukesh Chandrashekhar's letter to Jacqueline Fernandez

Sukesh Chandrashekhar's letter to Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लंबे समय से वो जेल में बंद हैं और अक्सर अपनी लेडी लव और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को पत्र लिखते रहते हैं। इस बार भी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जेल से ही जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की रिलीज से पहले उन्हें बधाई दी है। सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए लगभग तीन पन्नों का पत्र लिखा है। इस लैटर के माध्यम से सुकेश ने जैकलीन को नए साल की बधाई दी है।

सुकेश ने लिखा, 'माई लेडी लव जैकी, माई बोट्टा बोम्मा तुम्हे नए साल की बधाई हो। बेबी गर्ल 2025 यानी यह 9 नंबर का साल। यह हमारा साल है। इसी साल मैं अपने प्यार को साबित करूंगा। इस दुनिया के सामने मैं आपके लिए अपना प्यार दिखाकर बड़ा सरप्राइज दूंगा, जो सोचता है कि मैं ओबेसेस्ड हूं और हमारा प्यार दिखावा है।'

सुकेश ने आगे लिखा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि मैं तुम्हे लेकर ओबेसेस्ड हूं क्योंकि तुम मुझसे बहुत प्यार करती हो। हम पहले से पहले हैं इसलिए एक पार्टनर के लिए आपको दीवाना होना पड़ता है। अगर आप 'प्यार' शब्द का अर्थ समझते हैं कि आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि दुनिया क्या सोचती है। मेरे लिए यह मायने रखता है कि आप मेरे बारे में क्या महसूस करती हूं।

End Of Feed