Sulochana Latkar के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित समेत दिग्गज कलाकारों ने जताया शोक

Sulochana Latkar Death: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सुलोचना लाटकर की मौत पर दुख जताया है।

sulochana latkar death celebs reaction

मुख्य बातें
  • सुलोचना लाटकर का 94 की उम्र में निधन हो गया है।
  • एक्ट्रेस 8 मई से ही अस्पताल में भर्ती थीं।
  • अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने शोक जताया है।

Sulochana Latkar Death: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक सुलोचना लाटकर के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। महानायक अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड सितारों ने एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताया है। फिल्मी पर्दे पर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने वाली सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस की तबीयत बीते कई दिनों से खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सुलोचना लाटकर के पोते पराग अजगावकर ने एक्ट्रेस के निधन की आधिकारिक जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने अपने लम्बे फिल्मी करियर में 250 से ज्यादा मूवीज में काम किया है। एक्ट्रेस के निधन के बाद सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि तमाम फैंस भी शोक जता रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने जताया दुख

सुलोचना लाटकर की मौत के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘निरूपा रॉय जी के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का किरदार निभाया। सुलोचना जी सच में हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए एक मां की तरह थीं। मेरे 75वें जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो सुंदर हाथ से लिखा खत भेजा था, वह मुझे आज भी याद है। यह मुझे अब तक मिले सबसे प्यारे गिफ्ट्स में से एक है।'

End Of Feed