#boycottbollywwod पर Sunil Shetty ने CM योगी आदित्यनाथ से की खास अपील, ड्रग्स को लेकर कही ये बात

Sunil Shetty Meets CM Yogi Adityanath: बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों, गानों और स्टार को सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकोड किया जा रहा है। जिस वजह से इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है। इस मामले पर सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक खास अपील की है।

Sunil Shetty and Yogi Adityanath

Sunil Shetty and Yogi Adityanath

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • सीएम योगी आदित्यनाथ से सुनील शेट्टी ने की खास अपील।
  • बॉलीवुड को बॉयकोट करने पर सुनील शेट्टी ने जताई चिंता।
  • सुनील शेट्टी ने कहा हमें बॉलीवुड की छवि बदलनी होगी।

Sunil Shetty Meets CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर गए हैं। इस बीच सीएम योगी ने नोएडा फिल्म सिटी के एजेंडे पर सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की है। इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं कि बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों, गानों और सितारों को भी सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकोड किया जा रहा है। जिस वजह से इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक खास अपील की है। सुनील शेट्टी ने योगी ने बॉयकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड को लेकर बात की है। इस मामले में सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ को कई चिंताजनक मसलों से रूबरू करवाया है। सुनील शेट्टी ने ड्रग्स के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी है।

'90 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता'

सुनील शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा, '90 प्रतिशत बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता है। वो सिर्फ कड़ी मेहनत करके लोगों तक अपना काम पहुंचाते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि बॉलीवुड बायकॉट टैग को हटाया जाए। ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सुधार सके।’ इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'भारत को अगर दूसरे देशों से और भारतीयों से किसी ने जोड़ा है तो वो हैं हमारा म्यूजिक और कहानियां, अगर हम उसपर ज्यादा ध्यान दें और अगर आप लोगों ने बोले तो अच्छा होगा। ये जो हैशटैग बॉयकॉट चल रहा है ना इसे आप रोक सकते हैं, लोगों तक ये बात भी पहुंचाना जरूरी है कि हम लोगों ने अच्छा काम भी बहुत कर चुके हैं। हर एक ज्यादा कुछ लोग खराब होते हैं पर इसका मतलब यह नहीं की पूरी इंडस्ट्री ही खराब है'

'नरेंद्र मोदी तक भी इस संदेश को पहुंचाए'

सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा, 'आप इस संदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं।' बता दें सुनील शेट्टी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सुनील शेट्टी की इस बेबाकी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited